करीना कपूर का बॉलीवुड की दुनिया में बहुत ही बड़ा नाम है. इस अभिनेत्री ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में काम किया है, और अभी भी ये पूरी तरह से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. करीना ने सैफ अली खान से शादी की है और आज पटौदी खानदान की बहु बनने के बाद करीना और भी ज़्यादा सुकून से जी रही हैं. करीना और उनके पति सैफ में वैसे तो उम्र का काफी ज़्यादा अंतर है लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच की बॉन्डिंग बहुत ही ज़्यादा मज़बूत है, जिसकी वजह से ये अपनी शादी में बहुत ही ज़्यादा खुश हैं. हालाँकि हाल में में करीना अपने एक दर्द की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, और उसकी वजह उनके पति सैफ और बेटा तैमूर हैं. जी हाँ, करीना तैमूर की कुछ आदतों से परेशान हैं, और तैमूर को बिगाड़ने का इलज़ाम उन्होंने अपने पति पर लगाया है.
आखिर क्यों बोली करीना की पति सैफ बिगाड़ रहे हैं तैमूर को
सैफ और करीना अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश हैं. पटौदी खानदान के बेटे होने की वजह से सैफ के पास धन दौलत की वैसे तो कोई कमी नहीं है, लेकिन बावजूद इसके इन्होने फ़िल्मी दुनिया में अपना खूब नाम कमाया और पुरखों की संपत्ति के अलावा इन्होने और भी कई जगह इन्वेस्ट किया हुआ है. सैफ की दो शादियां हैं, यह तो सभी जानते हैं. पहली शादी इनकी अमृता सिंह से हुई थी और इस शादी से इनके दो बच्चे हैं – सारा अली खान और इब्राहिम, वहीँ करीना से भी इनके दो बच्चे हैं – तैमूर और जहाँगीर. बता दे की भले ही सारा और इब्राहिम अपनी माँ के साथ रहते हैं लेकिन बावजूद इसके उनकी अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
सैफ की वजह से बिगड़ रहा है तैमूर
कुछ समय पूर्व करीना का दर्द सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर की बिगड़ती आदतों पर चिंता जताई. जी हाँ, करीना ने बताया की उनके पति सैफ बेटे तैमूर को बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने बताया जहां एक तरफ दुनिया के सभी पिता अपने बच्चों को अच्छा बनाते हैं, वहीँ सैफ तैमूर को बिगाड़ रहे हैं, क्योंकि अगर तैमूर कभी कुछ भी गलत करता है तो वो उसे डांटने की बजाय और समझाने की बजाय चुप रहते हैं. इसी वजह से करीना परेशान हैं.
अगर बात करें करीना के वर्क फ्रंट की तो बहुत ही जल्द आपको आमिर खान और किरण राव द्वारा प्रोडूस की गयी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखेंगी. बता दे की इसमें कई अभिनेता आपको दिखेंगे जिनमें सलमान खान, शाहरुख़ खान आदि भी शामिल हैं.