कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है, और इस अभिनेत्री की फैन फोल्लोविंग भी लाखों करोड़ों में है. विक्की कौशल और कटरीना की शादी से पहले ही यह कपल सुर्ख़ियों में बना हुआ है और अभी भी इनको जब भी स्पॉट किया जाता है, तो ये चर्चा का विषय बन जाते हैं. सभी बहुत ही बेसब्री से विक्की और कटरीना की शादी का इंतज़ार कर रहे थे और सभी की 09 दिसंबर को यह इच्छा पूरी हुई. बता दे की शादी से पहले भी दोनों ने ही अपने रिश्ते का खुलासा कभी भी किसी के सामने नहीं किया, और इनकी शादी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ. कटरीना और विक्की के बीच कितना प्यार है यह हम देख सकते हैं, क्योंकि दोनों ही एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने में कोई कसार नहीं छोड़ते हैं, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, की कटरीना रातों रात अपने पति विक्की को छोड़ अपनी माँ के पास वापिस चली गयी हैं.
आखिर क्या हो गया ऐसा की अपनी माँ के पास लौट गयी कटरीना कैफ?
कटरीना और विक्की बॉलीवुड के बहुत ही फेवरेट कपल हैं. हालाँकि विक्की कटरीना से पांच साल छोटे हैं, लेकिन इनकी उम्र का फासला कभी इनके रिश्ते के आड़े नहीं आता है, और ये अपनी ज़िन्दगी बहुत ही अच्छे से जी रहे हैं. साथ ही विक्की कौशल का परिवार भी कटरीना को बहुत ही प्यार करता है और यह हमने कटरीना और विक्की कौशल की माँ की एक शेयर की गयी तस्वीर से देखा है, जिसमें कटरीना अपनी सास की गोद में बैठी हैं.
इस वजह से अपनी माँ किए पास लौटी कटरीना कैफ
इन दिनों कटरीना और विक्की को लेकर एक अफवाह सामने आ रही है, जिसमें आ रहा है की कटरीना शादी के 6 महीने बाद ही पति विक्की को छोड़ अपनी माँ के पास वापिस चली गयी हैं. जबकि ऐसा नहीं है, कटरीना और विक्की एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, और अपनी शादी में बहुत खुश हैं. हालाँकि, कटरीना रातों रात अपनी माँ के पास लौटी ज़रूर हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ इसीलिए है क्योंकि उनकी माँ का बर्थडे था और वो अपनी माँ को बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहती थी.
बात करें कटरीना के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही सलमान खान के साथ कटरीना टाइगर 3 में नज़र आएँगी, और बता दे की जल्द ही कटरीना और विक्की भी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. इनके फैंस भी इन्हें साथ में देखने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्सुक हैं.