खुशखबरी! जल्द ही उत्तर प्रदेश के इस स्कूल की 79600 छात्राओं को मिलेगी 1100 रूपये की मदद

उत्तर प्रदेश की छात्राओं के लिए खुशखबरी है| इन 79600 छात्राओं को बहुत जल्द 1100 रूपये की मदद मिलने जा रही है| आदेश जारी हो चुके हैं|

जल्द मिलने जा रहा है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को स्टिपेन्ड

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को 1100 रुपये (सालाना) स्टाइपेण्ड जल्द मिलेगा। आपको बता दें की इस वर्ष यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से सभी छात्राओं के अकाउंट में भेजा जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने गुरुवार को यह आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 79600 छात्राएं नामांकित हैं, और इन सभी के अकाउंट में ये पैसा बहुत ही जल्द ट्रांसफर किया जायेगा|

आपको बता दें की रुपया वितरण का सन्देश जा चूका है और यह पैसा इन छात्राओं को 100 रुपये महीने की दर से दिया जाता है। इस पैसे से ये छात्राएं अपनी जरूरत का छोटा-मोटा सामान खरीद सकती हैं। यह पैसा 11 महीने के लिए दिया जाता है। आपको बता दें की केजीबीवी में बिस्तर, साबुन, तेल, मंजन, सैनेट्री नैपकिन आदि का खर्च सरकार खुद उठाती है ।

कोरोना काल में पैसा अभिभावकों के खाते में आता था

आपको बता दें की वैसे तो हर छात्रा का खाता खुला है लेकिन कोरोना काल में सब बंद था इसीलिए ये पैसा अभिभावकों के खाते में आ रहा था लेकिन इस बार डीबीटी होने के कारण पैसा समय से पहुँच जायेगा| निर्देश जारी किये जा चुके हैं की जो नयी छात्राएं हैं उनके खाते खुलवाए जाएँ, वा खाते खुलवाने के बाद इसकी जानकारी पोर्टल के पीएफएमएस पोर्टल के डीबीटी टेम्पलेट पर पंजीकृत किया जाए।

इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया है की जिस महीने से प्रवेश होगा उसी महीने से स्टाइपेण्ड दिया जाए। जानकारी के लिए बता दें यह स्टिपेन्ड तीन किश्तों में भेजी जाएंगी। और यह भी सुनिश्चित कराया गया है की यह धनराशि हर हाल में 30 सितम्बर तक छात्राओं को प्रदान की जाएगी वा यदि कोई इससे वंचित रहता है तो संबंधित सहायक वित्त व लेखाधिकारी, जिला समन्वयक बालिका, वार्डन आदि इसके लिए ज़िम्मेदार माने जायेंगे।