कियारा अडवानी का असली नाम है आलिया। आखिर क्यों बदला सलमान खान के कहने पर नाम ?

दोस्तों कबीर सिंह मूवी तो करीब करीब सबने देखि होगी। आपको याद होगा कि इस फिल्म में शहीद कपूर के साथ जो अभिनेत्री थी प्रीति के किरदार में किआरा अडवाणी। क्या आपको पता है कि उनका वास्तविक नाम किआरा नहीं बल्कि आलिया है। आपको बता दे कि किआरा ने अपना नाम आलिया से कियारा बॉलीवुड में आने से पहले बदल लिया था।

यह सुझाव उन्हें सलमान खान ने दिया था, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में एक नाम कि दो आलिया होने से अलगपन में दिकक्त आएगी। इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में बहुत काम समय में काफी शोहरत बटोरी है। कियारा को सलमान खान ने हमेशा मदद करी है और बॉलीवुड में भी उन्होंने कियारा को जगह दिलाई।

कियारा ने बताया अनीता श्रॉफ के टॉक शो में बताया कि सलमान ने कहा था बॉलीवुड में एक नाम कि दो आलिया होने से झगड़ा होगा। आलिया ने बताया कि अब उसके परिवार वाले भी उन्हें आलिया की जगह कियारा नाम से ही बुलाते है। कियारा की पहली फिल्म कबीर सिंह नहीं बल्कि फुगली थी जो 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने उसके बाद िन्दु की जवानी, कबीर सिंह, गुड न्यूज़ और लक्ष्मी बम में भी काम किया। उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज गिलटी में भी ज़बरदस्त किरदार निभाया।

सुनने में आया है की इन दिनों कियारा अडवानी सिद्धार्त मनहोत्रा को डेट कर रही है और 2021 का नया साल मनाने दोनों मालद्वीस भी गए थे। दोनों के परिवार वाले भी एक दूसरे से मिल चुके है हालांकि सिद्धार्त और कियारा की तरफ से अभी तक कोई ठोस बयान नहीं आया है इस रिश्ते को लेकर।

कियारा ने कबीर सिंह में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगो के दिलो में एक अलग जगह बना ली थी। शहीद और कियारा की जोड़ी लोगो को खूब पसंद आयी थी और इस फिल्म के सारे गाने भी सुपर डुपर हिट गए थे। उसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसाई के साथ काम किया गुड न्यूज़ फिल्म में। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमे कियारा और करीना माँ बनने वाली होती है।