क्या कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का हो गया है ब्रेकअप? बहुत बड़ी वजह आ रही है सामने

बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालाँकि इस अभिनेता का बॉलीवुड में कोई बैक नहीं है , लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इस अभिनेता ने आज अपने आप को काफी सफल बना लिया है. इन्होने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की , लेकिन एक विलन में श्रद्धा के अपोजिट जो इन्होने अभिनय किया इन्हें असली पहचान इस फिल्म के बाद ही मिली. इन्होने इस फिल्म के माध्यम से खूब तारीफें बंटोरी और एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया. वहीँ बात करें इनकी चर्चित गर्लफ्रेंड कियारा की तो उन्होंने भी बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर आज खूब नाम कमा लिया है.

क्या हो गया है कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ब्रेकअप ?

कियारा को दर्शक काफी ज़्यादा पसंद करते हैं और इनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज़्यादा अच्छी है. कियारा के लुक्स पर भी काफी लोग फ़िदा हैं , और कबीर सिंह फिल्म में जो इन्होने प्रीती का किरदार निभाया है , उससे इन्हें इनके करियर में एक अलग पहचान मिली. कियारा ने कई बड़े अभिनेताओं के साथ अब तक काम कर लिया है और इनका अभिनय भी सभी को काफी ज़्यादा पसंद आता है. शेरशाह फिल्म में इस अभिनेत्री ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया और खूब तारीफें बंटोरी. उसके बाद से ही ऐसी अफवाह उड़ रही थी की कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही शादी करने वाले हैं.

शादी की खबर के बीच आयी कियारा और सिद्धार्थ के अलग होने की खबर

शेरशाह फिल्म के बाद से ये दोनों अक्सर एक साथ स्पोर किये जाने लगे. इस चीज़ से सबने यही धारणा बना ली की ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालाँकि इन्होने इस बारे में पब्लिक में कभी बात नहीं की. लेकिन जनके लाखों करोड़ों फैन इनको शादी के बंधन में बंधते देखना चाह रहे थे , लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है की ये दोनों अलग हो गए हैं. हालाँकि न दोनों ने कभी पब्लिक में अपने रिश्ते को स्वीकारा और न ही ये दोनों अपने ब्रेकअप के बारे में बोले.

लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है की ये दोनों अलग हो गए हैं. इस बात की पुष्टि इससे की जा रही है की इन दोनों ने काफी समय से एक दूसरे से मिलना जुलना भी छोड़ दिया है. इनके ब्रेकअप से सबसे ज़्यादा इनके फैन दुखी हैं क्योंकि सब इनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे , और दूसरी तरफ इनके ब्रेकअप की खबर सामने आयी है.