भारत में सभी लोग क्रिकेट और फिल्म्स के कितने शौकीन है यह तो सभी जानते है । हर व्यक्ति को इंतजार होता है की कब उनके मनपसंदीदा कलाकार की फिल्म आए और वह वीकेंड पर अपने परिवार वालो या दोस्तो के साथ जाके फिल्म्स देखे पर करोना महामारी के चलते ऐसा हो चुका है की सरकार ने फिल्म थिएटर्स बंद करवा दिए जिसके चलते कई बड़ी फिल्मों का नुकसान भी हुआ । लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से इन्ही फिल्म्स को अच्छी कमाई करने का भी मौका मिला । आज हम आपको बताने जा रहे है की कौन कौन सी ऐसी सुपरहिट फिल्में है जिनका सीक्वल आपको जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकता है ।
राज़ी से लेकर भूल भुलैया के सीक्वल की तायरिया शुरू!
बात करे कुछ बीते सालो की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तो उसमें नाम आता है फिल्म राज़ी का जो की धर्मा प्रोडक्शन हाउस कंपनी के अंडर बनी थी जिसमें मुख्य किरदार निभाते हुए हमने आलिया भट्ट और विक्की कौशल को देखा था ।बताया जा रहा है की राज़ी 2 फिल्म की भी तयारियां चल रही है और हो सकता है की इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स इस सीक्वल का जल्द ऐलान भी करदे । वही कुछ सालो पहले अक्षय कुमार की भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसका नाम है भूल भुलैया । इस फिल्म का भी जल्द सीक्वल आने वाला है बताया जा रहा है की इस फिल्म में मुख्य किरदार में काम कर रहे है कार्तिक आर्यन , किआरा अडवाणी और तबु। साथ ही में इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है बस इंतजार है तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट का ।
दक्षिण भारत की भी किस फिल्म का बनेगा सीक्वल?
दूसरी ओर दक्षिण भारत की ब्लॉकबस्टर निर्देशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली यानी की राजमौली जी की बाबूबली फिल्म जिससे पूरी भारत की टॉप फिल्मों में गिना जाता है । उस फिल्म का भी जल्द सीक्वल आने वाला है ।आपको बता दे की बाहुबली फिल्म के दो भाग थे और दोनो भागो की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई थी । अब सोचने की बात यह है की आखिरकार राजमौली तीसरी फिल्म में ऐसा क्या दिखाएंगे जिसकी कल्पना दर्शकों ने नहीं की होगी ।