जानिए इन छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने करोड़पति आदमी के साथ घर बसाया!

अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री है या फिर छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों या तो किसी अभिनेता से शादी करती है या फिर किसी बिजनेसमैन से वैसे तो अभिनेत्रियों के काफी चर्चे होते हैं और उन्हें काफी काम भी मिलता है पर उनकी नाम और चमक सिर्फ उनके जवानी के दिनों तक ही रहती है । जब तक कि वह फिल्मों में चार चांद लगा सकती है ।

जानिए किन अभिनेत्रियों ने की करोड़पति आदमी से शादी!

जैसे ही वह एक उम्र पार कर जाती है तो उन्हें फिल्मों के रोल मिलना बंद हो जाते हैं या फिर कम हो जाते हैं ।जिसकी वजह से उनकी आमदनी पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है पहले ही ऐसी कई अभिनेत्रियां रही है जिनको काम ना मिलने से उनकी आमदनी पर इतना ज्यादा फर्क पड़ा कि वह पैसे पैसे की मौत हो गई और उन्हें अपनी जिंदगी के खर्च उठाना भी काफी भारी भरकम लगने लगा इसीलिए अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए किसी रईस या अमीर व्यक्ति से ही शादी करती है । जिसके साथ शादी करके उन्हें अपने भविष्य की चिंता ना हो और उनके और उनके बच्चों के लिए भविष्य सिक्योर रहे ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं । जिन्होंने अभिनेताओं से ना शादी कर कर किसी से शादी कर लो ताकि एक आरामदायक जिंदगी जी सके ऐसा ही करती है छोटे पर्दे की अभिनेत्री ताकि उन्हें ज्यादा उम्र तक काम ना करना पड़े और वह अपनी जिंदगी आराम से जी सके छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं जिन्होंने और व्यापारी लोगों से शादी करी ताकि उन्हें ज्यादा उम्र तक काम ना करें और फिर वह जिंदगी का लुफ्त उठा सकें ।

अभिनताओं को छोड़ व्यापारी से की शादी!

इस आर्टिकल में हम आपको बता ने जा रहे है की ऐसी कौनसी छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां रही है जिन्होंने अभिनेताओं के साथ अफेयर करने के बाद भी बिजनेसमैन आदमी से शादी करली ताकि इनका फ्यूचर सिक्योर रह सके । इस लिस्ट में नाम आता है अंकिता लोखंडे का जिन्होने विक्की जैन नामक व्यापारी से शादी करके अपना घर बसा लिया हालाकि आपको बता दे की अंकिता का अफेयर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी रह चुका था । अंकिता और विक्की ने पिछले साल ही अपने रिश्ते को शादी के पवित्र रिश्ते में बांध लिया । आपको बता दे की विक्की जैन एक करोड़पति आदमी है और उनका बिलासपुर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोल वाशरीज है । विक्की रियल एस्टेट का बिजनेस करते थे ।