जानिए किन अभिनेताओं ने फिल्म में काम करने के लिए महिला किरदार निभाना भी ठीक समझा!

बॉलीवुड के ऐसे कई बड़े अभिनेता है जिन्हें एक समय पर फिल्म में मिलना मुश्किल हो गई थी । बॉलीवुड में काम करना इतना मुश्किल हो गया था कि वह किसी भी तरह से कोई भी अच्छा किरदार करके अपना नाम दोबारा से बॉलीवुड में बनाना चाहते थे । इसके लिए उन्हें अपने से हटकर भी कुछ किरदार करनी पड़े जैसे कि कुछ अभिनेताओं ने फिल्म में अच्छा किरदार पाने के लिए महिला का किरदार निभाना भी ठीक समझा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन अभिनेताओं ने लड़की या फिर औरत का किरदार निभा कर अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था ।

गोविंदा के भी महिला किरदार में अदाओं के हुए चर्चे!

आज भी ऐसा कई फिल्मों में देखा जाता है कि आदमी महिला या फिर लड़की का किरदार कर  सभी का दिल निभा लेते हैं । इस लिस्ट में कई अभिनेताओं का नाम है जैसे कि अक्षय कुमार इमरान खान ऋषि कपूर गोविंदा रितेश देशमुख सलमान खान जावेद जाफरी और श्रेयस तलपडे सिर्फ इन्हीं अभिनेताओं ने नहीं बल्कि और भी कई अभिनेता हैं । जिन्होंने लड़की का किरदार निभा कर सभी का मनोरंजन किया था । सबसे पहले बात करें तो उस लिस्ट में नाम गोविंदा का आएगा गोविंदा ने फिल्म राजा बाबू और अंत नंबर वन में महिला बनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहे थे और उनकी अदाओं की तो जा ही कहने गोविंदा का महिला किरदार में अभिनय देखकर जनता काफी ज्यादा खुश हुई थी।

रितेश देशमुख ने भी महिला किरदार में लगाए थे ठुमके!

इसी के बाद बात करें रितेश देशमुख की तो उन्होंने कई फिल्मों में महिलाओं का किरदार निभा रखा है और वह बखूबी इस गद्दार को निभाते हैं । यहां तक कि एक बार सैफ अली खान ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब महिला का किरदार निभाना था तो उन्होंने महिलाओं की तरह ही खूब टाइम लिया था और अच्छे से रेडी हुए थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि कोई भी उनको पहचान ले रितेश देशमुख चाहते थे  वह सबसे सुंदर महिला दिखे इस बात का मजाक उड़ाते हुए सैफ अली खान ने यह बात कपिल शर्मा शो में बताई । आपको बता दें कि रितेश देशमुख अपना सपना मनी मनी हेयर बैंड और लगाकर महिला का किरदार निभाया था ।