हर मां बाप का सपना होता है की उनके बच्चे खूब पढ़े लिखे और आगे बड़े। वह अपने बच्चो की स्कूल और कॉलेज फीस भरने के लिए काफी मेहनत करते है क्योंकि वह चाहते है की उनके बच्चे पढ़ लिख कर अच्छे मुकाम पर पोहच जाए। ऐसा कई दफा देखा गया है की मां बाप अपने बच्चो को खुद से दूर विदेश भेज देते है ताकि बच्चा अच्छी पढ़ाई कर सके और उनकी पढ़ाई अच्छे से हो उस सुविधा के लिए दिन रात मेहनत करते है पर अगर उन्ही परिश्रमी मां बाप को पता चले कि जिस बच्चे की पढ़ाई के लिए उन्होंने लाखो रुपए खर्च किए है इतने सपने देखे है वह असल में पढ़ाई करने के बजाए गलत कामों में अपना करियर और समय नष्ट कर रहा है तो आप ही सोचिए क्या बीतेगी उन मां बाप पर।
ऐसा क्या हुआ था लड़की के साथ?
इसी तरह का कुछ किस्सा हुआ है अमेरिका की रहने वाली लॉरेन ब्लैक के साथ। उनके मां बाप ने खूब पैसे इक्कठे करे थे ताकि वह इन पैसों को अपने बच्चे की पढ़ाई में निवेश करके अपने बच्चे का बविष्य उज्वल बना सके। लॉरेन के मां बाप ने अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए ढेर सारे रुपए इक्ट्ठे किए थे और फिर उससे पढ़ने के लिए यूक्रेन भेज दिया।लॉरेन को यूक्रेन बायोकेमेस्ट्री की पदह्यी पूरी करने के लिए भेजा गाया था ताकि वह पढ़ लिख कर डॉक्टर बन सके पर लॉरेन ने अपने मां बाप के साथ विश्वास घाट किया और डॉक्टरी की पढ़ाई के बजाए अश्लील फिल्मों में काम करने लगी।
क्यों करने लगी थी अश्लील फिल्मी में काम?
जब लॉरेन से पूछा गया की उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया की शुरुआत में उन्होंने अपनी पॉकेट मनी के कारण काम शुरू किया था। वह एक बार अपने दोस्तो के साथ नाइट क्लब गई और उन्होंने जब महिला बारटेंडर और डांसर से उनकी सैलरी पूछी तो उनकी तनख़ा जान कर लॉरेन को भी पैसों का लोभ होने लगा और उनका मन किया कि वह भी यह काम करके अच्छा पैसा कमा सकती है। जब शुरआत में उन्होंने नाइट क्लब में काम करना शुरू किया था तो वह देर रात तक पहले नाइट क्लब में काम करती थी और उसके बाद वह हॉस्पिटल जाया करती थी। सुभे सुबह हॉडपिटल जाके पढ़ाई करना और फिर रात को नाइट क्लब में काम करके पैसा कमाना यही जिंदगी चुन ली थी लॉरेन ने जब इस बता का पता लॉरेन के मां बाप को चला तो वह हैरान हुए और उन्होंने लॉरेन से तालुक रखने से मानना कर दिया।