हाल ही में केजीएफ फिल्म रिलीज हुई है और पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी जोरों शोरों से नाम और पैसा दोनों कमा रहा है । आईडीएम पर भी इस फिल्म को 9.4 रेटिंग मिली हुई है और काफी लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं खास करके मुख्य किरदार में यश की और साथ ही में संजय दत्त और रवीना टंडन की भी। आपको बता दें कि रवीना टंडन और संजय दत्त का भी किरदार इस फिल्म में काफी इंपॉर्टेंट है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है ।
क्यों दीवाने है लोग इस फिल्म के पीछे?
केजीएफ का जब पहला भाग रिलीज हुआ था तब भी जनता इस फिल्म के पीछे काफी दीवानी हो चुकी थी क्योंकि इसमें जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है इस तरह की फिल्में काफी कम बनती है और जनता को ऐसी फिल्म देखना काफी पसंद है । आपको बता दें कि इस फिल्म ने हिंदी भाषा में ही 200 करोड रुपए कमा लिए हैं । इस फिल्म के रिलीज होने से पहले भी इस फिल्म की टिकट काफी पहले ही बुक हो चुकी थी । इस फिल्म को देखने के लिए बेताब छोटे बच्चों से लेकर जवान और बड़े लोग भी थे ।
आखीरकार उस लीक्ड सीन में ऐसा क्या दिखाया गया है?
आपको बता दें कि आजकल दक्षिण भारत फिल्मों का दौर ही चल रहा है । सिर्फ केजीएफ ही नहीं बल्कि लोगों को आर आर आर और पुष्पा भी काफी पसंद आई थी । लोगों को दक्षिण भारत की फिल्मों में सबसे ज्यादा जो चीज पसंद आती है वह है उस फिल्म का निर्देशन और साथ ही में उस फिल्म का एक्शन भी । इसके बाद बात करें फिल्म की तो फिल्म में बीच में एक सीन दिखाया जाता है जिसमें केजीएफ 3 की बुक दिखाई जाती है यह सीन लीक हो चुका है और इतना जोरो शोरो से वायरल हो रहा है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है । यह हसीन लोगों को इसलिए इतना पसंद आ रहा है क्योंकि इस सिम से यह बात कंफर्म हो चुकी है कि जल्द ही इस फिल्म का तीसरा भाग भी आएगा । इस फिल्म के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म के तीसरे भाग का और लगता है कि इस फिल्म के तीसरे भाग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और शायद 2024 तक तीसरा भाग रिलीज भी हो जाए ।