ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस (Fitness) को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें, वर्कआउट वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इस बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में मजेदार चीजें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद वह घर आने वाले सभी मेहमानों से क्या कहती हैं। यह जानकर आपको भी हंसी आ जाएगी। मलाइका ने लिखा, ‘जब पहले मेहमान आते थे तो मैं उनसे कहती थी कि डरिए मत, हमारे डॉग को वैक्सीन लग चुकी है। अब मैं उनसे कहती हूं कि डरिए मत, हमें वैक्सीन लग चुकी है।’ इसके अलावा मलाइका ने एक और स्टोरी में कोरोना काल का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह किस तरह से क्रेजी हो गई हैं।
फैन्स के साथ किया किस्सा शेयर!
उन्होंने लिखा, ‘मैं एक रेस्ट्रॉन्ट के बाथरूम में गई। मैंने कोहनी से दरवाजा खोला, मैंने पैर से टॉइलट सीट उठाई, मैंने टिश्यू की मदद से पानी का यूज किया, हाथ धुले और फिर कोहनी से ही बाथरूम का दरवाजा बंद किया और जब टेबल पर लौटकर आई तो एहसास हुआ कि पैंट चढ़ाना ही भूल गई हूं।’ मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैइंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट में मलाइका अरोड़ा ने उस घटना का जिक्र किया हैजब वे बिना जींस ऊपर चढ़ाए रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर आ गई थीं जानी मानी अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट में उस घटना का जिक्र किया है जब वे बिना जींस ऊपर चढ़ाए रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर आ गई थीं। मलाइका अरोड़ा ने इंस्टा स्टोरी के माध्यम से बताया कि उस वक्त सब लोग कोरोना से डरे थे और फूंक फूंक कर कदम रख रहे थे। हम भी पागल हो चुके थे। मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरूम में गई। वहां मैंने अपनी कोहनी से दरवाजा खोला।
अर्जुन से मिलने की थी जल्दी!
अपने पैर से टॉयलेट सीट उठाई। टिशु पेपर से पानी की टंकी चलाई और हाथ धोकर बाहर आई। जब मैं अपनी सीट पर आई तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपनी पेंट ऊपर नहीं चढ़ाई है। मलाइका ने बताया कि उन्हें कितनी शर्मिंदगी महसूस हुई। अक्सर इंसान गलती कर बैठता है। कई बार हम चीजें भूल जाते हैं। आपके साथ भी हुआ होगा कि आप अपना फोन भूल गए या पर्स भूल गए हों, लेकिन क्या कभी आप पैंट पहनना भूल गए? अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ ऐसा हुआ जब उन्हें अपनी पैंट ऊपर करना ध्यान नहीं रहा और वो बाहर आ गईं। मलाइका उस घटना की वजह से चर्चा में हैं जब वह बिना जींस ऊपर चढ़ाए रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर आ गई थीं। मलाइका ने बताया है कि ये मूमेंट कितना शर्मनाक था। मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।