आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था | उनके पिता आशिक खान एक पान का खोखा चलाते थे और बाद में Private Company में Finance Manager बन गये | वही आवेश के भाई असद खान एक Digital Marketing Analyst है आवेश के पिता ने भी घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेला और छोटे आवेश पिता से प्रेरित होकर बचपन से ही क्रिकेट खेलने लगे इसके बाद 13 वर्ष की आयु में आवेश ने मशहूर Indore Gold Club को ज्वाइन किया पूर्व भारतीय बल्लेबाज के अंडर कोचिंग प्राप्त किया आवेश ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज भी इंदौर से किया | अवेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एडवांस्ड एकेडमी इंदौर से प्राप्त की जिसके बाद उन्होंने Renaissance College of Commerce and Management, Indore से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की |
कैसे करी तयारी?
आवेश के पिता भी घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलते थे और उन्होंने उनसे प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया | उन्होंने पहले इंदौर कोल्ट्स क्लब को ज्वॉइन किया, बाद में अवेश को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिला |अवेश खान ने साल 2014-2015 रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला था | 7 दिसंबर 2014 को अवेश ने दिल्ली में रेलवे के खिलाफ क्रिकेट खेला था और अवेश ने मैच की पहली पारी में ही दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे | अवेश ने उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था | साल 2014 में अंडर-19 विश्व कप में अवेश खान ने क्रिकेट खेला था और वह मैच दुबई में आयोजित किया गया था | अवेश खान ने केवल 2 मैच खेले उस टूर्नामेंट में और अपना पहला विकेट लिया था |
ऐसे मिला मेहनत का फल!
उन्हें दिसंबर 2015 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2016 के लिए भारत की टीम में खेलने के लिए चुना गया था | अवेश अपने उस पहिले विश्व कप के बाद अगले अंडर -19 विश्व कप में बहुत ही मजबूती के साथ तैयार थे | अवेश अपने उस दूसरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अवेश ने उस टूर्नामेंट मे कुल 12 विकेट लिए थे | अपने अंडर -19 के क्रिकेट के प्रभावशाली कार्यकाल के बाद अवेश ने 5 फरवरी 2018 को मध्य प्रदेश टीम के साथ लिस्ट A विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया | अक्टूबर 2019 में, उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में रखा गया |अवेश ने अपने ट्वेंटी-20 करियर की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग में मई 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की है | उन्हें 2017 की IPL Auction में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दस लाख में खरीदा था | बाद में दिसंबर 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2019 के लिए 70 लाख की कीमत में खरीदा और वह तबसे इसी टीम के साथ जुड़े हुए है | IPL के 14 वें सीजन में 16 मैचों में 24 विकेट हासिल कर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज रहे आवेश खान |