कुछ दिनों पहले आप सभी ने टीवी और सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का नया प्रचार तो देखा ही होगा । इस प्रचार में दिखाए दे रहा है की अक्षय कुमार भी विमल के ब्रांड मैनेजर बन चुके हैं । आपको बता दे की अक्षय से पहले भी बॉलिवुड के दो बड़े अभीनेता विमल के ब्रैंड एंबेसडर बन चुके है जिनमें नाम आता है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख शान का और सिंघम अजय देवगन का । तीनों अभिनेता हाल ही में विमल की एक एडवरटाइजमेंट में साथ नज़र आए । इस एडवर्टाइजमेंट में नज़र आ रहा है की शाहरुख और अजय देवगन अक्षय कुमार का विमल परिवार में स्वागत कर रहे है ।
यह है असली कारण विमल का प्रचार छोड़ने का!
अक्षय कुमार ने विमल का प्रचार करना जब से शुरू किया है तब से उनके फैंस उनसे काफी नाराज हो चुके हैं । उनके फैंस का यह मानना है की विमल कंपनी तंबाकू जैसे चीजों पर भी प्रचार करती है और उनका प्रोडक्शन भी करती है जो की सेहत के लिए काफी हानिकारक है । सोशल मीडिया पर इसी कारण अक्षय कुमार को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है की वह एक पब्लिक पर्सनेलिटी है और उन्हे देखकर नौजवान पीढ़ी से लेकर बड़े बूढ़े लोग तक प्रेरित होते है इसलिए उनका यह फर्ज़ बनता है की वह ऐसी चीजों का प्रचार बिलकुल भी ना करे । विमल का प्रचार जिसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे है 13 अप्रैल से ऑन एयर हो रखा है ।
अक्षय कुमार ने प्रचार से मिली फीस के साथ क्या किया?
यहां तक की सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल होती दिखाई दे रही है जिसमें देखा जा रहा है की अक्षय पर उन लोगो की ग्रीणा कर रहे है जो तंबाकू , सिगरेट व शराब जैसी चीजों का उत्पादन कर रहे है । साथ ही में अक्षय इन सब चीजों के साइड इफेक्ट्स भी बताते हुए देखे जा रहे है । इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उनके फैंस लिख रहे है की सिर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की हाइपोक्रिसी की भी हद होती है। बॉलीवुड के सभी लोग एक जैसे होते है बोलते कुछ और है और करते कुछ और है । इसी बात का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने सोसिका मीडिया पर लिखा की जबसे उन्होंने इस ब्रांड का प्रचार करना शुरू किया है तबसे लोगो के फीडबैक ने उनकी आंखें खोल दी है इसी के साथ साथ अक्षय ने यह भी कहा की वह अब विमल परिवार का हिस्सा नहीं रहेंगे इसके साथ साथ वह इस प्रचार से आए हुए पैसे भी डोनेट कर दे और लोगो की मदद करने के लिए ही इस्तेमाल करेंगे । इसी के साथ साथ अक्षय ने सभी लोगो से माफी भी मांगी की उन्होंने सभी लोगो को अपने निर्णय से ठेस पोहची ।