लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और सम्मनित गायिका रही हैं आज स्वर की कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन हो गया। संगीत की दुनिया में उनका नाम अमर है। और यहां आने वाला हर शख्स उनकी पूजा करता है। उनसे जुड़ा एक गहरा राज है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं .लता मंगेशकर की प्रोफेशन लाइफ किसी से छुपी नहीं हैं उन्होंने अपने करियर में 36 भाषाओं में लगभग एक हज़ार से अधिक गाने गाए. हिंदी सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें साल 2001 में देश सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ भी दिया गया था.मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार,पद्म भूषण,पद्म विभूषण,दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रमुख हैं। उनकी जिंदगी से जुड़ी बातों को लोग जानना और सुनना बेहद पसंद करते हैं।

इसे देखे :-मुकेश अम्बानी ने खरीदा अमेरिका में 750 करोड़ का आलीशान होटल,
लता मंगेशकर की प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी, जिसके बाद उन्होंने आज तक शादी नहीं की.
लता मंगेशकर की प्रोफेशन लाइफ किसी से छुपी नहीं हैं लेकिन आज इस लेख में हम उनके पर्सनल लाइफ की एक बेहद दिलचस्प बात बताने जा रहा हैं. लता के फैन्स में ये प्रश्न बार-बार आता होगा कि वह देश के सबसे महान सिंगर रही हैं लेकिन उन्होंने शादी क्यों नहीं की? बताया जाता हैं कि लता को भी किसी से प्यार हुआ था लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी, जिसके बाद उन्होंने आज तक शादी नहीं की.

इसे देखे :-मध्य प्रदेश के इस जिले में वैक्सीन लगवाने वाले बच्चे इनाम जीत पायेंगे
हिंदीनाउ.कॉम में छपे एक लेख के अनुसार लता डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार करती थी. दरअसल राज सिंह लता मंगेशकर के भाई ह्रदयनाथ के दोस्त थे. बताया जाता हैं कि महाराजा ने अपनी माता-पिता को वचन दिया था कि वह किसी भी साधारण घर की लडकी को अपने घर की बहु नहीं बनाएगे. अपने इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने लता से शादी करने से इंकार कर दिया था और उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी.

राज सिंह ने अपने मात-पिता से यह वादा किया था
हालाँकि लता का कहना था कि उनके ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी थी, यही कारण उन्होंने शादी नहीं की. दिलचस्प बात ये हैं कि लता की तरह महाराजा राज ने भी अपने पुरे जीवन में किसी से शादी नहीं की. बताया जाता हैं कि राज को क्रिकेट का काफी शौक थे, जिसके कारण वह लम्बे समय तक बीसीसीआई से जुड़े भी रहे.दोनों एक-दूसरे को पसंद करने के बावजूद शादी नहीं कर पाए और इसके पीछे की वजह थी राज सिंह का अपने पिता से किया गया वादा।

ऐसा कहा जाता है कि राज सिंह ने अपने मात-पिता से यह वादा किया था कि वो किसी भी आम घर की लड़की को बहू बना कर राजघराने में नहीं लाएंगे। शायद यही वजह रही होगी कि उन्होंने लता जी से अपने रिश्ते को कोई नाम न दे सके।

राज सिंह लता मंगेशर को प्यार से मिट्ठू कहते थे. कहा ये भी जाता हैं कि वह अपनी जेब में एक टेप रिकॉर्डर हमेशा रखते थे, जिसके लता के चुनिन्दा गाने हुआ करते थे. लता मंगेशकर अब 92 साल की हो चुकी हैं दूसरी तरफ 12 सितंबर 2009 को राजसिंह का निधन हो चूका हैं.