पेट्रोल के बाद नींबू के दामों ने तोड़ी ग्राहकों की कमर!

भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है, साथ ही चैत्र नवरात्रि और रमजान का महीना भी। ऐसे में नींबू की खपत और भी अधिक बढ़ गई है, जिसकी वजह से उसके दामों में भी तेजी आई है। पिछले दिनों सब्जी मंडी में नींबू का रेट 70 से 80 रुपए किलों था, वो अब बढ़कर 280 से 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया हैं।बता दें कि 03 अप्रैल तक बुलंदशहर जिले में नींबू का रेट 200 रुपए प्रति किलो तक था, जो आज (05 अप्रैल) 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। नींबू के बढ़े रेट से आम जनता परेशान हैं कि एकदम से दामों में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो गई। दामों में बढ़ोतरी होने से लोग अब नींबू नहीं खरीद पा रहे हैं। गृहणियां परेशान हैं, उनका रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

क्या है सब्जी विक्रेताओं का कहना?

सब्जी विक्रेता सोनू ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी का असर सब्जियों पर भी दिखाई देने लगा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता सब्जी कम खरीद रही है। बता कि कल (04 अप्रैल) तक जो नींबू 60 रुपए पाव बिक रहा था, आज उसका रेट 300 रुपए किलो पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, इस बार नींबू पहले जितना सस्ता नहीं होगा, बल्कि उसके रेट में अभी और उछाल देखा जा सकता है। वहीं, सब्जियों के साथ-साथ रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है। तो वहीं, किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है। हरा धनिया का दाम फरवरी में 60 रुपए प्रतिकिलो था जो बढ़कर 100 रुपये पहुंच गया था। अंकित शर्मा नाम के एक ग्राहक ने कहा, लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है।

क्या है हरियाणा का हाल?

वहीं अगर बात करें दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा की तो यहां रोजाना सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 10 अप्रैल 2022 को सब्जियों के दाम जारी कर दिए गए है। आइए एक नजर डालते है हरियाणा के सब्जी मंडी के दामों पर।