कंगना रनौत और एकता कपूर के रियलिटी शो की टीआरपी तेजी से बढ़ते जा रही है पर इसका कारण कंटेस्टेंट का एक दूसरे से अच्छा बर्ताव या भी एंटरटेन करना नही है बल्कि इतनी तेजी से यह शो इसलिए आगे बढ़ रहा है क्यूंकि यहां सभी कंटेस्टेंट की कई कॉन्ट्रोवर्शियल बातें पता चली है। शो में यह देखा जा रहा है की एक दूसरे के झगड़े के दौरान लोग एक दूसरे को इस तरह की बातें के देते है की कोई शरीफ आदमी शर्म के मारे किसी को चेहरा ना दिखा पाए पर आखिरकार इस शो का कॉन्सेप्ट ही कुछ इस प्रकार है की जितनी लड़ाई झगडे होंगे उतनी ही कंट्रोवर्सी बनेगी और इसी के साथ सतह शो की टीआरपी भी तेज़ी से बढ़ेगी जिससे शो के मेकर्स पैसा कमाते है।
ऐसा क्या हुआ जो कंटेंस्टेंट के बीच लगी झगड़े की चिंगारी!
आपको बता दे वैसे तो आए दिन इस शो में किसी न किसी कंटेस्टेंट का दूसरे कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा चलता रहता है पर हाल फिलहाल में ही देखा गया है की अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतांग ई के बीच जमकर हुआ है घमासान झगड़ा। आपको यह जानकर हैरानी होगी पर इनकी बात इस कदर आगे बढ़ गई कि यह दोनों हाथापाई पर भी उतरने वाले थे पर तभी बाकी कंटेस्टेंट्स बीच में आ गए और इन दोनों को एक दूसरे के ऊपर हाथ उठाने से रोक दिया । यह बात इस कदर आगे बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को बहुत गलत बातें कहने लगी और एक दूसरे को गालियां भी देने लगे। आल्ट बालाजी पर आने वाला यह शो काफी ज्यादा चर्चाओं में आ रहा है और काफी लोग इस शो पर तरह तरह की टिपड़ियां कर रहे है । इसी के साथ साथ हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने भी लॉकअप शो के अगले एपिसोड की एक छोटी सी वीडियो अपनी साइट पर डाली है जिसमें आसानी से देखा जा रहा है की किस कदर दोनो सेलिब्रिटीज झगड़ रहे है और एक दूसरे को बदनाम करने का जाता कर रहे है।
किसने बिताई थी चांद पैसे के लिए एक आदमी के साथ पूरी रात!
आपको बता दे की इस शो की होस्ट यानी की कंगना रनौत हर वीकेंड अपने शो के कंटेस्टेंट से बात चीत करने आती है और इस दौरान उन्होंने टर्मिनल राउंड के तहत अंजली को बचने का मौका दिया अगर वो अपना कोई राज़ सभी लोगो के बताए। इस राउंड से बचने के लिए अंजली अरोरा ने सभी लोगो के सामने एकबार काबुल करी की उन्होंने एक बार रूस में शूटिंग के दौरान होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ पूरी रात गुजारी थी जिसके चलते उन्हें 5000 रुपए मिले थे। जब अंजली और पायल का भी झगड़ा हो रहा था तब भी अंजली ने पायल से कहा मैने तो एक रात को अपना रेट पांच हज़ार लिया था तेरा एक रात का मर्दों के साथ सोने का रेट कितना है।