माधुरी दीक्षित के बेटा 18 साल का हो गया है ‘ और बोली कि मेरा बच्चा अब ऑफ‍िश‍ियली एक युवा हो चुका है. लेकिन

 माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा अरिन 18 साल का हो गया है। माधुरी ने अपने बेटे अरिन के 18वें जन्मदिन पर लाडले की बचपन और अभी की फोटो शेयर की है। बचपन वाली फोटो में जहां अरिन मम्मी की गोद में बैठकर अपनी दोनों हाथ मुंह में डालकर मुस्कराते नजर आ रहे हैं वहीं, माधुरी भी खिलखिलाकर हंसती दिख रही है। वहीं, अभी की फोटो में माधुरी और अरिन के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फोटोज शेयर कर माधुरी ने बेटे के लिए प्यार भरा लंबे-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- मेरा बच्चा ऑफिशियली एडस्ट हो गया है। 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं, अरिन। बस याद रहे कि फ्रीडम के साथ जिम्मेदारियां आती हैं।आज से दुनिया तुम्हारे आनंद के लिए है, सुरक्षित रहो और अपनी चमक बिखेरो. इस सफर में तुम्हें जो भी अवसर मिलें उन्हें बेहतर तरीके से पूरा करो और ज़िंदगी का पूरा लुत्फ़ उठाओ. आशा है, तुम्हारा ये सफर यादगार रोमांच हो. लव यू!”

बेटे का 18वां जन्मदिन किसी भी अभिभावक के लिए ख़ास होता है.
बेटे का 18वां जन्मदिन किसी भी अभिभावक के लिए ख़ास होता है.

इसे देखे :-कोरोना काल में पति ने पत्नी को कोरोना संक्रमित से बचाने के लिए 1.25 करोड़ खर्च 

माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी बड़े बेटे अरिन को 18वें जन्मदिन की बधाई

बेटे का 18वां जन्मदिन किसी भी अभिभावक के लिए ख़ास होता है. अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी आज अपने बड़े बेटे के 18वें जन्मदिन पर बहुत खुश हैं. इस ख़ुशी के मौके पर माधुरी ने इंस्टाग्राम पर बेटे की बचपन और अभी की फोटो शेयर की है.

माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी बड़े बेटे अरिन को 18वें जन्मदिन की बधाई
माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी बड़े बेटे अरिन को 18वें जन्मदिन की बधाई

साथ ही बेटे के लिए एक भावनात्मक मैसेज भी लिखा है. माधुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा बेटा अब आधिकारिक तौर पर एक वयस्क हो गया है. 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं अरिन. बस इतना याद रखना कि आज़ादी के साथ ज़िम्मेदारियां भी आती हैं.

माधुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा बेटा अब आधिकारिक तौर पर एक वयस्क हो गया है
माधुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा बेटा अब आधिकारिक तौर पर एक वयस्क हो गया है

आज से दुनिया तुम्हारे आनंद के लिए है, सुरक्षित रहो और अपनी चमक बिखेरो. इस सफर में तुम्हें जो भी अवसर मिलें उन्हें बेहतर तरीके से पूरा करो और ज़िंदगी का पूरा लुत्फ़ उठाओ. आशा है, तुम्हारा ये सफर यादगार रोमांच हो. लव यू!”

आज से दुनिया तुम्हारे आनंद के लिए है, सुरक्षित रहो और अपनी चमक बिखेरो.
आज से दुनिया तुम्हारे आनंद के लिए है, सुरक्षित रहो और अपनी चमक बिखेरो.

इसे देखे :-इस तरह से की ‘ड्राइवर के रिटायर्मेंट’ की अनोखी विदाई, ‘खुद ADM ने गाड़ी को 

माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन का जन्म 17 मार्च, 2003 को हुआ था. अरिन अब 18 साल के हो गए हैं. ख़ास बात ये है कि माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन बिल्कुल अपने पापा श्रीराम नेने की तरह दिखते हैं.

माधुरी ने अपने दोनों बेटों अरिन और रेयान की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है. बच्चों की परवरिश की खातिर माधुरी दीक्षित लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रही हैं.