नेहा धूपिया के टॉक शो #NoFilterNeha में मलाइका ने खोले अपने बैडरूम के राज़
मलाइका अरोरा टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है | मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने हुस्न के जलवे बिखेरती रहती हैं | वह हमेशा अपने हुस्न की वजह से तो सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है बल्कि वह अपनी फिट बॉडी और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं | अब मलाइका का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिंदास अपने बेडरूम सीक्रेट्स पर चर्चा कर रही हैं | वे अपनी पसंद और नापसंद भी लोगों को खुलकर बता रही हैं | मलाइका ने क्या ऐसे सीक्रेट्स लोगों से शेयर किए है,जो उन्हें फिर से सुर्ख़ियों में ले आया है , ये हम आपको आगे बताएंगे |
क्या है मलाइका की ख़ूबसूरती का राज़
मलाइका अरोरा की ख़ूबसूरती को कभी उम्र की चोट नहीं मार सकती , कई लोगो का तो यह भी कहना है की जवान रहना और उम्र को मात देना कोई मलाइका से सीखे ,यही वजह है की मलिका 47 साल की उम्र होते हुए भी नई अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है | आज भी उन्होंने देख कर कोई मान नहीं सकता की वह 47 साल की है क्योकि वह आज भी उतनी ही फिट और खूसूरत दिखती है जितनी वह अपने डेब्यू के समय दिखती थी | उनसे उनकी तंदरुस्ती और ख़ूबसूरती का राज पूछे जाने पर वह सारा श्रेय अपने जिम और योगा में बहाए गए पसीनो को देती है , इसी के साथ वह अपने खान पान पर भी ध्यान देती है ,उन्हें सिर्फ हेल्दी फ़ूड खाना पसंद है |
#NoFilterNeha में दी शिरकत
मलाइका उन अभिनेत्रियों में से है जो कभी अपने निजी जीवन के बारे में खुलासा करने से नहीं झिझकती | यही कुछ समय पहले मलाइका ने नेहा धूपिया के टॉक शो #NoFilterNeha में शिरकत दी | जिसमे नेहा ने उनसे अरबाज़ खान से उनका अलग होना से लेकर अर्जुन के साथ बैडरूम में रोमांस तक के कुछ निजी सवाल पूछे | जिसका मलाइका ने बेबाक जवाब दिया | नेहा ने उनसे सवाल कर पूछा की उन्हें किस तरह के लड़के पसंद है ? इस पर मलाइका हस्ते हुए कहती है की उन्हें दाढ़ी मूछ वाले लड़के पसंद है और अगर उसमे सेंस ऑफ़ ह्यूमर हो तो बात ही निराली है |
पूछे निजी सवाल
इस चैट शो में नेहा ने उनसे उनके बैडरूम सीक्रेट भी जानने चाहे जिसे अक्सर लोग बताने से कतराते है या शर्माते है । नेहा ने सवाल किया था कि मलाइका को कौनसी पोजिशन सबसे ज़्यादा पसंद है। इस पर मालाइका ने जवाब देंते हुए कहा था कि उन्हें ऊपर रहना सबसे ज़्यादा पसंद है। यह जवाब देते ही दोनों अभिनेत्रियां हंसने लगी थी। बता दें मलाइका का यह जवाब उस दौरान काफी ज्यादा वायरल हुआ था, काफी लोगों को उनका यह जवाब पसंद नहीं आया और कई लोगो ने इस पर आपत्ति भी जताई |