‘मौनी रॉय सूरज नांबियार से शादी करने के बाद मुंबई लौट आई हैं. शादी के बाद मौनी को पति सूरज के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार देखा गया. इस खास मौके पर मौनी हाथ जोड़कर मीडिया का अभिनंदन करते नजर आईं.मौनी रॉय एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं. टीवी के कई शोज के साथ ही मौनी रॉय कई फिल्मों का हिस्सा भी बन चुकी हैं. उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए तो जाना जाता ही है साथ ही वे अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती हैं. इसके साथ ही मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं.इस खास मौके पर मौनी रॉय ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. बड़े-बड़े झुमके, हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं सूरज सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए दिखे. तस्वीरों में सूरज ब्लैक कलर के गॉगल्स लगाए हुए हैं जो कि उनके लुक पर काफी सूट कर रहा है.

इसे देखें :-अनन्या पांडे की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है ,कि उनकी झील सी आंखे गहराइयों से से भी गहरी है
कौन हैं सूरज नांबियार
मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था.

अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. बाद में, 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं. जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी पुणे में हैं.
इसे देखें :-सनी देओल ने शूटिंग से पहले अमरीश पुरी को पहुंचाया था, ये खास सन्देश

इस वीडियो में मौनी रॉय बेहद खुश नजर आ रही हैं. मीडिया को देखते ही एक्ट्रेस ने पति के साथ जमकर पोज दिए. इसके साथ ही दोनों बेहद खुश नजर आए.
दो रीति-रिवाजों से की शादी
मौनी ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.

इस जगह लिखवाया पति का नाम .मौनी ने हाल ही में मेहंदी की तीन तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में मौनी के हाथ में मेहंदी लगी हुई नजर आईं. वहीं एक तस्वीर में मौनी का हाथ कैमरे की तरफ है. जिसमें मौनी के हाथ में पति सूरज नांबियार के अंग्रेजी के दो लेटर SN लिखवाया था.

सूरज नाम्बियार एक बिजनेसमैन होने के साथ ही एक बैंकर भी हैं. वे दुबई में रहते हैं और बंगलौर के एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. काफी समय से यह खबर सामने आ रही थी कि मौनी दुबई के किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और उनके दुबई जाने का कारण भी यही है