नीलम कोठरी फ़िल्मी दुनिया की बेहतरीन अभिनेत्री है और इन्होने दूसरी शादी रचाई है जिसके कारण ये फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी है

नीलम कोठरी ने फ़िल्मी दुनिया बेहतरीन अभिनेत्री है और इनकी फिल्मो में एक्टिंग फैन को काफी पसंद आती है इनकी ज्यादातर फिल्मे गोविना के साथ देखी जाती थी। और सोशल मिडिया ज़क़ाफी एक्टिव रहटी थी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में 80 व 90 के दशक में एक नाम काफ़ी सुर्खियों में रहा। फिर वो चाहें फिल्मों में अपनी एक्टिंग की वज़ह से हो या फिर लिंकअप और ब्रेकअप की वजह से। जी हां ये अभिनेत्री कोई औऱ नहीं बल्कि नीलम कोठारी ही थी। जिनका नाम काफ़ी समय तक गोविंदा के साथ जुड़ा और एक समय ये जोड़ी काफ़ी लोकप्रिय भी थी। इन दोनों की फिल्मे फैन को बहुत पसंद आती थी और इस वजह से ये दोनों खूब चर्चा होती थी। जानकारी के लिए बता दें कि नीलम का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश बैंकॉक में हुई औऱ नीलम के बॉलीवुड में एंट्री लेने की कहानी भी काफी जोरदार है।

 


नीलम कोठरी मुंबई घूमने के लिए आयी परन्तु इनकी खूबसरती को देख डायरेक्टर ने अपनी फिल्म करने को अप्रोच किया

बता दे कि एक बार निलीम मुंबई घूमने आयी थी फिर इसी दौरान उन्हें रमेश बहल डायरेक्टर ने देख लिया और उन्हें एक फिल्म के अप्रोच किया जानकारी के लिए बता दे कि नीलम 1984 में आने वाली फिल्म जवानी से डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके साथ करण शाह भी थे परन्तु इनकी ये फिल्म सफल नहीं हो पाई लेकिन इस फिल्म में इनकी खूबसूरती और अदाकारी को फैन ने खूब पसंद किया

और वही से इनका करियर की नै शुरुवात हुई इसके बड़ा उन्हें फिल्मो के ऑफर मिलने लगे फिर उनकी 1986 में दूसरी फिल्म रिलीज हुई उस फिल्म का नाम इल्जाम था इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस में थोड़ा बहुत कमाल किया परन्तु फिल्म से ज्यादा गोविंदा और नीलम की केमेस्ट्री को लोगो ने बहुत पसंद किया

 

इतना ही नहीं बता दें कि नीलम ने आमिर खान और सलमान खान के साथ भी ख़ूब काम किया है, लेकिन फिलहाल अब वो फिल्मों से दूर हैं और आजकल वो किसी इवेंट में भी स्पॉट नही की जाती।

नीलम कोठरी ने दूसरी शादी रचाई और फिर फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गयी

वहीं बता दें कि बीते दिनों यानी 24 जनवरी, 2022 को नीलम ने अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है और इस खास मौके पर अभिनेत्री को कई बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके लाखों फैंस ने भी शुभकामनाएं भेजी है।

वैसे हम बात नीलम के शादीशुदा जिंदगी की करें तो उन्होंने साल 2011 में एक निजी समारोह में अभिनेता समीर सोनी के साथ शादी की थी और ये शादी समीर औऱ नीलम दोनों की दूसरी शादी थी। वहीं हम बात अगर समीर सोनी और नीलम कोठारी की पहली मुलाकात की करें तो साल 2007 में पहली बार एकता कपूर के जरिए इन दोनों की मुलाकात हुई थी।

वहीं इस बात की जानकारी खुद समीर सोनी ने अपने एक इंटरव्यू में दी थी। इसके अलावा आख़िर में बता दें कि शादी के बाद नीलम कोठारी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वो एक फेमस ज्वेलरी डिजाइनर बन चुकी हैं और इन दोनों की एक बेटी है अहाना।