करिश्मा तन्ना एक भारतीय टीवी अदाकारा और फिल्म अभिनेत्री है। वह हिंदी फिल्मो के अलावा कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आतीं हैं। करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लिए. ऐसे में ये कपल इस बार शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहा है. इस खास मौके पर करिश्मा तन्ना ने अपने पति को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में वैलेंटाइन विश किया है. करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो पति के संग पूल में नजर आ रही हैं. ब्लू बिकिनी में करिश्मा का बेहद ही स्टनिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है-माइन, हैप्पी वैलेंटाइन डे करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की ये तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.

इसे देखें:-83 साल की कन्नड़ की एक्टेर्स हमारे बीच नहीं रही और सुने पर आया कि अचनाक

जब करिश्मा तन्ना की किसी फोटो को इतना पसंद किया गया हो. करिश्मा अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो वो सेकंड में वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर भी करिश्मा की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. 6.5 मिलियन फॉलोवर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

इसे देखें:-लंदन की जॉब छोड़ गांव चले आये क्योकि उनके दिमाग में था बड़ा ही शानदार आईडिया
करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करिश्मा तन्ना शादी के बाद पहला वैलेंटाइन सेलीब्रेट करती नजर आ रही हैं।टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना शादी के बंधन में बंध चुकी हैं

। बीते दिन ही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट किया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर करिश्मा तन्ना ने एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस वीडियो में करिश्मा तन्ना अपने पति के साथ घर की छत पर डिनर करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करिश्मा तन्ना रेड कलर के खूबसूरत आउटफिट में पोज दे रही हैं। करिश्मा तन्ना के पहले वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए वरुण बंगेरा ने खासा मेहनत की थी। वरुण बंगेरा ने अपने घर के टेरेस को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया था। फैंस करिश्मा तन्ना की इस वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।