भाभी के सामने फीकी पड़ी निया शर्मा की खूबसूरती!

हमारे देश में बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्री भी बेहद मशहूर हैं दरअसल टीवी कार्यक्रमों में काम करने वाले अभिनेता भी सोशल मीडिया के कारण काफी चर्चा में रहने लगे हैं टीवी पर काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्री भी काफी अच्छा अभिनय करते हैं जिसकी वजह से उनके फैंस उन्हें देखना बेहद पसंद करते हैं ऐसे ही एक अभिनेत्री का नाम है निया शर्मा। निया शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री की एक बेहद ही मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में बेहद नाम कमाया है। निया शर्मा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बोर्ड लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं निया शर्मा बेहद ही हॉट हैं और वह अपने ग्रामर की वजह से अक्सर ही सुर्खियां बटोरती रहती है।

कहां की तसवीर हुई है वायरल?

हाल ही में निया शर्मा अपने भाई विनय शर्मा की शादी के लिए दिल्ली आई थी इस दौरान में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी और उन्होंने वाइट कलर की प्रिंसेस ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह बिल्कुल परी की तरह खूबसूरत लग रही थी निया शर्मा की वह तस्वीरें अचानक ही वायरल हो गई थी। फेमस डिजाइनर सुमन गुहा द्वारा तैयार की गई निया की ड्रेस सबसे यूनीक और शोवर थी। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस की ड्रेस फ्लेयर्ड व्हाइट स्कर्ट और फैंसी चोली का लहंगा सेट थी। इसमें लेयर्ड घेरदार स्कर्ट के ऊपर थ्रेड वर्क और शिमरी डीटेल से ड्रीमी टच ऐड किया गया था।

भाभी दे रही थी टक्कर!

शोल्डर पर एक बड़ा सा फ्लॉवर ड्रैस में अटैच किया गया था। गौरतलब है, इतना सजने के बावजूद निया का जादू उनकी नई-नवेली भाभी के आगे नहीं चला। महफिल की शाम को निया की भाभी ने अपने हुस्न और खूबसूरती से लूट लिया। महक ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा था। उनके इस लहंगे पर पिंक और सिल्वर कलर के अलग-अलग शेड्स का वर्क किया गया था। जैसे ही उनकी है तस्वीरें वायरल होना शुरू हुई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है आने लगी लोगों ने इस तस्वीर पर लाखों लाइक तो किए लेकिन कमेंट में अपनी राय देते हुए कहा कि अपनी भाभी से भी ज्यादा खूबसूरत लग सकती थी निया शर्मा मगर इस बार तो भाभी ने पूरा मैदान मार लिया और खूबसूरती में भाभी निया शर्मा से भी आगे निकल गई है मगर हकीकत देखी जाए तो दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रही थी और निया शर्मा अपने भाई विनय की शादी को लेकर बेहद खुश थी।