बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की छोटी बहन अन्शुला कपूर भले ही बड़े पर्दे से दूर हों पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स भी हैं. वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसे लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं और खुद को उससे रिलेट कर पा रही हैं.
की नो ब्रा क्लब की शुरूआत!
अपने लेटेस्ट वीडियो में अन्शुला ने बताया कि वो ‘नो ब्रा क्लब’ में शामिल हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी घर आते ही तुरंत अपनी ब्रा खोलकर रिलैक्स हो जाती हैं. अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो संडे ब्रंच से घर लौटने के बाद अपनी ब्रा निकालती हैं और फेंकती नजर आ रही हैं. वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘संडे ब्रंच से घर आने का सबसे अच्छा हिस्सा! #NoBraClub.”
फैन्स का मिला सपोर्ट!
इस वीडियो में अन्शुला अपनी ब्रा निकालने के बाद खुश और तनावमुक्त नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि फीमेल फैंस ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस भी उनकी इस फीलिंग से काफी कनेक्ट कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा, ‘हर रोज.’ सब कमेंट कर अपने अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सच में अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग.’ एक और यूजर ने कहा, ‘इसे निकालकर फेंकने की फिलींग से प्यार है.’ बता दें कि अंशुला कपूर ने पिछले कुछ समय में खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया है. अब फैट टू फिट हो चुकी हैं और इस बात का अंदाजा उनकी लेटेस्ट पोस्ट से लगाया जा सकता है. उन्होंने अपना कई किलो वजन घटा लिया है और वह बहुत स्लिम हो गई हैं. उनके इस तगड़े ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लोग हैरान रह गए थे. वजन कम करने के लिए अंशुला लगातार एक्सरसाइज कर रही हैं. डाइट चार्ट भी मन लगाकर फॉलो कर रही हैं.