पिछले कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि फिल्मी गलियारों में दुख और मातम का माहौल खत्म ही नहीं हो रहा है। एक के बाद एक हमारे बड़े बड़े फिल्मी सुपरस्टार और लोगों के चहेते कलाकार दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। ऐसा तब देखा गया जब सबसे पहले 6 फरवरी को बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी के देहांत की खबर आई और लोगों के बीच मायूसी का माहौल छा गया। वहीं उसके बाद 15 फरवरी को बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी के देहांत के बाद लोगों का बुरा हाल था। कि अब एक और बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है।
इसे देखे:-पिता ने रिक्शा चलाकर बेटो को पढ़ाया और फिर उनके बेटे तनवीर अहमद खान ने यूपीएससी
नहीं रहे जाने माने अभिनेता कोट्टायम प्रदीप!!
फिल्मी दुनिया से अब एक और दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) ने इस दुनिया में अपनी आखिरी सांस ली। उन्होंने 17 फरवरी को अपने जीवन के आखिरी सांस ली वह केवल 61 वर्ष के थे और लाखों लोगों की उम्मीद से जुड़ी हुई थी। उनका असली नाम प्रदीप केआर था और वह फिल्म जगत में काफी ज्यादा फेमस व्यक्ति थे।

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
इन सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए सबसे अहम बात यह है कि कि कोट्टायम प्रदीप का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। उन्होंने 40 की उम्र में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वे 2001 से फिल्मों में एक्टिव थे। इस दौरान उन्होंनेकरीब 70 फिल्मों में काम किया।
इसे देखे:- करीना कपूर खान ने अपने छोटे से शहजादे “जेह अली खान” की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर करी शेयर !!

उनकी डेब्यू फिल्म Ee Nadu Enale Vare थी, जिसे आईवी सासी ने डायरेक्ट किया था। कोट्टायम प्रदीप अपने करियर की शुरुआत में जूनियर आर्टिस्ट के रोल भी करते दिखे। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों बुलंदियां हासिल करें और अपना नाम और भी ऊंचा किया।
करी हैं अपने जीवन में कई बेस्ट फिल्में

अपने जीवन में उन्होंने ऐसे अनेकों किरदार निभाए जिसकी वजह से वह लोगों के दिल में छा गए और उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिल में एक अलग ही स्थान बना लिया था। उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों में अपनी विशेषता दिखाई और लोगों को उनका यह अंदाज़ काफी पसंद भी आया। एक बार उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन में अनेकों पुरस्कार अपने नाम किए हैं।