पारुल गुलाटी एक नामी जानी अभिनेत्री है । पारुल खासकर नौजवान पीढ़ी में काफी मशहूर है । पारुल फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग करने के साथ साथ मॉडलिंग भी करती है और उनका खुद का बिजनेस भी संभालती है । पारुल सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती है पर हाल ही में वह किसी और वजह से सुर्खियों में आती नज़र आ रही है । दरअसल उनका सुर्खियां बटोरना उनकी किसी फिल्म या वेब सीरीज के प्रमोशन से नही जुड़ा हुआ बल्कि हाल ही में एक अवॉर्ड में देखे गए उनके बोल्ड अंदाज के कारण है ।
कौन है पारुल गुलाटी?
पारुल दे अपनी पढ़ाई हरियाणा के रोहतक जिले में पूरी की है । उसके बाद उन्हें अपनी 12वीं कक्षा से ही विज्ञापनों के ऑफिस आने लगे थे । जिसके चलते उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया । उन्हें जब इस काम में रुचि आने लगी तब उन्होंने विदेश जाकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें आपको बता दें कि पार्ले रॉयल अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स से जो कि लंदन इंग्लैंड में है वहां से अपनी कला के बारे में सिखा और फिर जब वह हिंदुस्तान आई तो उन्होंने यूट्यूब पर आ रही वेब सीरीज में काम करना शुरू किया इसी के साथ साथ उन्होंने अपना खुद का बिजनेस भी सेट किया जो पारुल आज खुद संभालती है इसी के साथ वह फिल्मों के ऑडिशंस भी देने लगी थी और उन्हें पंजाबी फिल्मों में काम भी मिला आपको बता दें कि पारण को कई फिल्मों में सपोर्ट भी किया गया है उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम किया है जिनमें से कुछ का नाम है रोमियो रांझा और जोरावर ।
अवॉर्ड फंक्शन में दिखा पारुल का हॉट अंदाज़!
उसके बाद बात करें तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी रहती है । वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने शूट्स और लाइफ और अपने बिजनेस से जुड़े सारी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहती है । इसके साथ साथ पारुल आज कल सुर्खियों में भी आ रही है और उसकी वजह है उनका बोल्ड अवतार । हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पारुल को स्पॉट किया गया था जहा वो बेहद खूबसूरत लग रही थी । उन्होंने एक स्लिट ड्रेस पहनी थी जिसका दीप ब्लाउज था जिसकी वजह से उनकी क्लीवेज भी साफ नज़र आ रही थी । पारुल अपने बोल्ड और सेक्सी लुक्स के लिए भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है ।