शार्ट टॉप में पूनम पांडेय हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, हो रही हैं जमकर ट्रोल

हाल ही में काफी फेमस हुआ रियलिटी शो ‘लॉक अप’ ने सभी का खूब मनोरंजन किया. बता दे की शो में कई प्रतियोगी आये. इनमें से एक प्रतियोगी थीं पूनम पांडेय. पूनम जब से शो का हिस्सा बनी, सभी ओर उनके चर्चे हुए. हालाँकि पूनम पहले से ही काफी ज़्यादा चर्चाओं में रहती हैं. कभी अपनी असामान्य तस्वीरों और वीडियो की वजह से पूनम के चर्चे होते हैं, तो अब वहीँ पूनम पांडे आज ‘लॉक अप’ की वजह से काफी चर्चा में हैं और वह कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं. हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया, जिसमें वह ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं लेकिन इस ब्लैक टॉप की वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.

पूनम का शॉर्ट टॉप बना उनके ऊप्स मोमेंट की वजह

पूनम पांडे को हाल ही में फिटेड ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में देखा गया है. बता दे की पूनम का ये टॉप काफी ज़्यादा छोटा था, यह टॉप इतना ज़्यादा छोटा था कि वो बार बार उसे ऊपर कर रही थीं और इसी वजह से पूनम ऊप्स मोमेंट की शिकार भी बन गईं. पूनम पांडे को सायशा शिंदे के साथ स्पॉट किया गया है, और इस वक़्त सोशल मीडिया पर पूनम के कई वीडियो सामने आए, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं.

हो रही हैं पूनम के ऊप्स मोमेंट की तसवीरें वायरल

बता दे की रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के खत्म होने के बाद से ही अब इस शो के कई कंटेस्टेंट आपस में खूब ताल मेल बिठा रहे हैं. सायशा से मिले के बाद पूनम ने अब हाल ही में पायल रोहतगी से भी मुलाकात की थी. दोनों ने काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर की और दोनों को ही मैचिंग ब्लैक आउटफिट में देखा गया है. दोनों का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बता दे की पूनम पांडे का इस शो से जुड़ना काफी ज़्यादा सफल रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने बताया कि लॉकअप ट्रॉफी उनके लिए उतनी मायने नहीं रखती. उनके लिए बस लोगों से बात करना ज़रूरी था. पूनम ने बताया कि इस शो के बाद उन्हें जिस तरह का प्यार और सम्मान मिल रहा है, वह उन्हें बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि वो इस प्रकार के प्यार के लिए बहुत समय से तरस रही थीं. लॉकअप के बाद उन्हें वेब सीरीज से भी ऑफर आने लगे हैं.