ऑल्ट बालाजी के मशहूर रियलिटी शो लॉकअप की टीआरपी कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है । इस बात का कारण जब आपको पता चलेगा तो आप कहेंगे कि सिर्फ एक मामूली खेल के लिए लोग किस हद तक गिर चुके हैं । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब तो लोग इस शो को जीतने के लिए कैमरे के सामने नहाने तक लगे है । जी हां अभी ठीक ही पढ़ा हाल ही में आए लॉकअप के एपिसोड में देखा गया कि दो कंटेस्टेंट कैमरे के सामने ही नहाने लग गए। इस एपिसोड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है ।
शिवम को देख पूनम ने भी उतरे कैमरा के सामने कपड़े!
जैसे जैसे लॉक अप शो का फाइनल नजदीक आ रहा है तो वैसे ही प्रतिभागियों की जीतने की भूख भी बढ़ते जा रही है । प्रतिभागी कुछ ऐसी हरकतें देखते पाए जा रहे है जिन्हे लोग दर्शक भी देखकर शर्मिंदा हो रहे है की आखिरकार यह एक शो जीतने के लिए किया हद तक गिर रहे है । हाल ही में शो में ऐसा देखा गया कि शो के एक प्रतिभागी जिनका नाम शुभम है वह गार्डन एरिया में सबके सामने ही नहाने लगे और उन्हें देख रही थी पूनम पांडे और पायल रोहतांगी के साथ साथ सायशा शिंदे भी वहां थी । जब शिवम ने नहानाा शुुरु किया । तब तीनों लड़कियां बोलने भी लगे कि आपको अपनी लोअर हटाने चाहिए । जिसको सुनकर शिवम ने अपनी लोवर भी हटा दें और सिर्फ अपने अंडरवियर में ही नहाने लगे । इसे देख पूनम पांडे का भी मन किया और पूनम पांडे ने कहा मैं भी गार्डन में ही रहूंगी । जब पूनम नहीं है बात बोली तो उनकी बात सुनकर शिंदे यह बात बताने घर में नहीं और प्रिंस और मुनव्वर को यह बात बताने लगी ।
मुन्नवर ने पूनम की यह हरकत देख उड़ाया मज़ाक!
जब यह बात उन दोनों ने सुनी तो प्रिंस कहता बस इसी कारण मैं अब गार्डन ही नहीं जाऊंगा तो साथ ही में मुनव्वर ने भी कहा कि मैं भी बाहर नहीं जाऊंगा मेरे रोजे चल रहे हैं फिर जाकर दोनों लड़के बात करने लगे कि अब जल्द ही पूनम पांडे को शो से निकाल दिया जाएगा क्योंकि अब मेकर्स को वह सब चीज मिल गई जो वह जाते थे इस बात पर प्रिंस कहने लगे की मेकर्स अभी पूनम पांडे को नहीं निकालेंगे क्योंकि जनता उन्हें काफी वोट देंगे क्योंकि आखिरकार जो जनता जाती थी पूनम पांडे उनके लिए वैसा कर रही है तब मुनव्वर ने ऐसा कहा कि अगर ऐसे ही हर हफ्ते पूनम पांडे अपनी टीशर्ट उतारने लगी तो फिर जाकर तो वही विजेता बन जाएगी ।