भारत में इस वक्त बहुत ही भीषण गर्मी पड़ रही है, और इस गर्मी की वजह से सभी बहुत परेशान हैं| गर्मी इतनी ज़्यादा है की इसके आगे फंखे तो बिलकुल काम नहीं आ रहे, पर साथ में कलर भी इसके आगे फेल हैं| ऐसे में इस भयंकर गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग AC की तरफ ज़्यादा रुचि दिखा रहे हैं, और घर में एसी लगाने का सोच रहे हैं| पर यह भी सच बात है की एसी हर कोई नहीं लगा सकता है, और इस वक़्त गर्मी में एसी की डिमांड ज़्यादा होने की वजह से तो इसके दाम और भी अधिक बढ़ जाते हैं|
इस एसी की वजह से बेड पर बैठते ही मिलेगी ठंडक
आप बाज़ार जाकर देखेंगे तो वहां कई प्रकार के एसी उपलब्ध हैं| इनमें से किसी को आप दीवार पर टांग सकते हैं तो वहीँ किसी को खिड़की में फिट कर सकते हैं. AC किसी भी कमरे को मिनटों में ठंडा कर देते हैं. लेकिन आज जिस एसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो मैट्रेस में फिट हो जाता है और चुटकियों में बेड को ठंडा कर देता है. बता दे की जिस एसी की हम बात कर रहे हैं वह पोर्टेबल भी है| और इसको चलो करते ही जैसे ही आप बेड पर बैठेंगे तो आपको बहुत ही शानदार ठंडक मिलेगी. शायद आप में से बहुत से लोग जानते हों की हम किस बारे में बात कर रहे हैं| जिस AC के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो फ़िलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है.
कितनी है इस एसी की कीमत
आप में से बहुत से लोग इस एसी की कीमत के बारे में जानना चाहते होंगे, तो आपको बता दें की यह Alibaba डॉट कॉम पर उपलब्ध है और आप इसे 15 से 16 हजार रुपये के बीच खरीद सकते हैं. यह AC एक नहीं बल्कि दो यूनिट्स से मिलकर बनता है. यह दोनों यूनिट्स से मिलकर AC कम्प्लीट हो जाता है.
जिस एयर कंडीशनर की हम बात कर रहे हैं वह एक मैट्रेस के साथ आता है. इसमें AC को पाइप की मदद से जोड़ा जाता है. पाइप से यह AC जुड़ते ही तुरंत ही ठंडी हवा देता है,और कुछ ही समय में कमरे को भी ठंडा कर देता है. पाइप के जरिए हवा मैट्रेस में जाती है और बैठने या लेटने वाले व्यक्ति को बहुत ही ठंडी हवा मिलती है|