अब जहां-जहां ड्रामा क्वीन राखी सावंत जाती हैं. वहां-वहां साये की तरह उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान भी मौजूद होते हैं. दोनों को साथ देख कर ऐसा लगता है कि इनका रिश्ता फेविकोल के जोड़ से भी मजबूत होता जा रहा है. हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. अब जिस जगह राखी सावंत जायें. वहां कुछ अनोखा ना हो. ये तो जरा भी मुमकिन नहीं हैं. देखिये इस बार राखी ने क्या किया है.
इवेंट में राखी-आदिल का रोमांस
इन दिनों आदिल और राखी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत बदलने लगी हैं. यही नहीं, आदिल की वजह से राखी अपना रहन-सहन भी बदलने को तैयार हैं. राखी और आदिल पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ चुका है कि दोनों अब खुल्लम खुल्ला किस करने से भी नहीं कतराते.
अपने ड्रेस को लेकर भी ट्रोल हुईं राखी सावंत
राखी सावंत अपने ड्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर बूरी तरह ट्रोल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग राखी की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से कर रहे हैं। एक नेटीजन ने लिखा, ‘ये लोकल कॉन्स की ऐश्वर्या राय बच्चन लग रही हैं।” एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह ड्रेस छाता के साथ-साथ शटर का भी काम करेगा” एक ने लिखा ये ड्रेस मल्टी परपज एक्ट के साथ डिजाइन की गई है। इस ड्रेस के फायदे हैं पब्लिक में भी छिप कर आप किस कर सकते हैं।मां बनना चाहती हैं राखी, कहा- शादी के पहले भी हो तो चलेगा. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर पर रिएक्ट करते हुए राखी सावंत ने पैपराजी से कहा था कि वो भी मां बनना चाहती हैं। राखी ने कहा था, ” मेरी जिंदगी में कब खुशखबरी आएगी? शादी से पहले भी आए तो चिंता की कोई बात नहीं। जैसे ही खुशखबरी आएगी, मैं दूसरे दिन शादी कर लूंगी। ऐसा ही तो होता है ना आजकल।”