खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थापित पंजाब नेशनल बैंक की है, जहां देर रात तीन बजे खतरे की घंटी बजने लगी, जैसे ही खतरे की घंटी का पुलिस को पता चला तो वे तुरंत वहां अपनी टीम के साथ पहुँच गए| जैसे ही बैंक में संकट का एहसास हुआ तो ये पुलिस कर्मी तुरंत बैंक के अंदर घुसे, फिर इन्होने वहां कुछ असा देखा की देखते ही सब हैरान रहे गए|
बैंक में बजी खतरे की घंटी तो तुरंत पहुंची पुलिस, फिर देखा कुछ ऐसा की सब हैरान हो गए
जानकारी के हिसाब से गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के कहला बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा है| बुधवार भोर तीन बजे वहां खतरे की घंटी बजने लगी| थोड़े ही दूर पर खड़ी डायल 100 वहां तुरंत पहुंची| फिर इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष जगत नरायन सिंह को दी गई। खतरे की घंटी ज़ोर ज़ोर से बज रही थी, तो सभी को लगा वहां चोर घुस आये हैं, सभी पुलिस कर्मी अपनी अपनी जगह पर तैनात हो गए, फिर जैसे ही वे अंदर घुसे तो वहां उन्होंने कोई चोर तो नहीं पाया पर ऐसा कुछ पाया जिसे देखकर सब चौंक गए|
दरअसल पंजाब नेशनल बैंक में एक चूहा घुस आया था, फिर जैसे ही उस चूहे ने वहां सायरन वाले तार को छुआ वहां ज़ोर ज़ोर से खतरे की घंटी बजने लगी, जिससे पुलिस कर्मियों को लगा की वहां चोर घुस आया है| लेकिन जैसे ही सबने देखा की जिसे वे चोर समझ रहे थे वह दरअसल में एक चूहा है तो वे हैरान हो गए, और हंसने लगे|
खतरे का सायरन सुनकर बैंक मैनेजर को भी तुरंत बुलाया गया
सूचना के मुताबिक़ पंजाब नेशनल बैंक में सायरन बजने की खबर पाकर थानाध्यक्ष दल बल के साथ बैंक पर पहुंच गए। इस बीच उन्होंने बैंक मैनेजर को भी सूचित किया और वहां तुरंत आने को कहा| खबर पाते ही बैंक मैनेजर भी तुरंत वहां पहुंचा, फिर मैनेजर ने बैंक को खोला और पूरी जांच पड़ताल की| उन्होंने पाया की कोई हानि नहीं हुई है और सारा सामान सही जगह पर ही है| फिर जब उन्होंने वहां चूहे को देखा तो उन्हें आभास हुआ की चूहे ने सायरन वाले तार को छुआ है इस वजह से वहां घंटी बजने लगी| जब साड़ी सच्चाई सामने आ गयी तो बैंक मैनेजर और पुलिस ने राहत की सांस ली और वहां से रवाना हुए।