रेखा की दिली तम्मना थी कि वो एयर होस्टेस बने परन्तु रेखा को मजबूरन होकर चुनना पड़ा था एक्टिंग करियर, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की फ़िल्मी दुनिया में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया 

रेखा के नाम से प्रख्यात हैं, भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा हैं जो कि मुख्यतः हिन्दी फिल्मों में दिखाई देती हैं। अपनी वर्सटैलिटी और हिन्दी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाने वाली रेखा ने अपने करियर की शुरूआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलगु फिल्म रंगुला रतलाम सेे की थी।रेखा फिल्म जगत को अनुठी पहचान देने वाली ऐसी अदाकारा जिसे हर कोई जानता है. इन्होंने अपने जीवन मे फिल्मों मे काम बहुत देरी से शुरू किया, पर कम समय मे बहुत नाम तथा शोहरत कमाई. यह बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा है जो कि करियर की शुरुवात से आज तक उतनी ही खुबसूरत है. जितनी खूबसूरत ये है उतनी ही खूबसूरती से यह फिल्मों मे काम भी करती है. आज की जनरेशन इनको अपना आइडल मानती है तथा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इनको अनुसरण करती है. उनमे से एक नाम है विद्या बालन जो कि इनको अपना आदर्श मानती है. दूसरा नाम है प्रियंका चोपड़ा जो कि इनके जैसी बनना चाहती है.

भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा
भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा

इसे देखें :-अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म में उनके माँ का किरदार निभाने वाली एक्टर्स असल जिंदगी 

फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत हासिल करने वालीं रेखा 

 दिग्गज एक्ट्रेस रेखा कई दशकों से इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं. लेकिन यह कम लोग जानते होंगे की उन्होंने एक्टिंग को मजबूरी में चुना था.दिग्गज अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशकों से राज कर रही हैं. फिल्मों से फिलहाल वह दूर जरूर हैं, लेकिन अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई है.

फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत हासिल करने वालीं रेखा 
फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत हासिल करने वालीं रेखा

सिलसिला और उमराव जान  जैसी फिल्मों के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. हालांकि, इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी रेखा कभी शौक से अपनी फिल्में नहीं देखा करती थीं. इसकी बड़ी वजह है उनका मजबूरी में एक्ट्रेस बनना.

एयर होस्टेस बनना चाहती थीं रेखा ,मजबूर होकर चुननी पड़ी थी एक्ट

 यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि रेखा न तो इस इंडस्ट्री में आना चाहती थीं और न ही एक्ट्रेस बनने के उनके कभी कोई विचार थे, बल्कि उनका सपना था एयर होस्टेस  बनकर ऊंची उड़ान भरने का. खुद एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि अपनी इच्छा न होते हुए भी उन्होंने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था,

एयर होस्टेस बनना चाहती थीं,रेखा मजबूर होकर चुननी पड़ी थी एक्ट
एयर होस्टेस बनना चाहती थीं,रेखा मजबूर होकर चुननी पड़ी थी एक्ट

, लेकिन वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं.अब 20 साल की हो चुकी है ये बच्ची, 47 साल के एक्टर के साथ बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू – पहचाना क्या?

फिल्मों के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
फिल्मों के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

इसे देखें :- बॉलीवुड की अभिनेत्री जूही चावला ने पैसो के लिए की बूढ़े से शादी कर ली 

इंटरव्यू में रेखा ने बताया था, कुलजीत पाल और शत्रुजीत पाल दोनों हिरोइन की तलाश में थे, वह मद्रास आए थे, तो उन्हें किसी ने कहा कि एक साउथ इंडियन लड़की है. थोड़ी बहुत हिंदी बोल लेती है.

आज की जनरेशन इनको अपना आइडल मानती है
आज की जनरेशन इनको अपना आइडल मानती है

लेकिन मैं हिंदी नहीं जानती थी..तो वो बोले ‘ठीक है आपको कल आकर के साइन कर लेते हैं हम.’ मुझे लगता है कि ये भाग्य में था, तो मिला रेखा के मुताबिक, उन्हें शुरुआती 6 से 7 साल के करियर में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. लेकिन, चूकिं यह उनके माता-पिता की ख्वाहिश थी और उस समय घर की हालत भी ठीक नहीं थी इसलिए उन्हें मजबूरी में एक्टिंग चुननी पड़ी