गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच सफर करने वाले लोगों के अच्छी खबर है जल्द ही गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच फोरलेन का हाइवे का काम शुरु होने वाला है । करीब 1,500 करोड़ रुपए खर्च करके ये फोरलेन हाइवे बनाया जाएगा जिससे गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच करीब 50 किलोमीटर का सफर चालीस मिनट में पूरा हो सकेगा सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले एक दो सप्ताह के अंदर ही इस हाइवे काम शुरु हो जाएगा। इसके बनने के बाद करीब 50 किलोमीटर का सफर सुहाना और चालीस मिनट का हो जाएगा। अभी गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने के लिए या फिर रेवाड़ी से गुरुग्राम आने के लिए वाहनों को घंटो लगते हैं साथ ही खराब सड़कों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से इन दोनों जिलो के बीच सफर करने वालों के लिए ये सफर किसी सज़ा से कम नहीं है।
कब बनकर तैयार होगा यह एक्सप्रेसवे?
गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच बनने वाले इस फोरलेन हाइवे को लेकर की महीनों से कवायद चल रही है। बीते साल 14 जुलाई 2020 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाइवे को बनाने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास भी किया था लेकिन अभी तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है । ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई जबकि ये योजना दो साल में पूरी होनी थी लेकिन अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है।
और भी है नई योजनाएं!
गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच बनने वाला ये फोरलेन हाइवे गुरुग्राम से से शुरु होकर रेवाड़ी के एनएच 71 पर जाकर मिलेगा । इसके लिए एनएच 71 पर नए हाइवे के लिए इंटरचेंज भी बनाया जाएगा। इस फोरलेन हाइवे पर पांच फ्लाइओवर प्रस्तावित हैं। ये हाइवे गुरुग्राम के पटौदी रोड़ उमंग भारद्वाज चौक से शुरु होकर गाड़ोली, हरसरु, जमालपुर, पटौदी, पहाड़ी होते हुए रेवाड़ी के एनएच 71 तक बनेगा । इस फोरलेन हाइवे पर उमंग भारद्वाज चौक, गाड़ोली, हरसरु, जमालपुर और पटौदी बाइपास पर फ्लाइओवर बनेंगे। वहीं गुरुग्राम के उमंग भारद्वाज चौक पर अंडरपास भी बनाने की योजना है। इसके अलावा इस हाइवे पर रेलवे ओवरब्रिज समेत 13 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे। इस हाइवे से लगते अन्य रास्तों को मिलाने के लिए सात इंटरचेंज बनाने की भी योजना है।