आखिर कब होगी सलमान खान की शादी? अब यह एक ऐसा सवाल बन गया है, जिसे पूछ तो सभी रहे हैं लेकिन कोई नहीं जानता की यह सब कब संभव हो पायेगा. आप तो जानते ही होंगे की सलमान खान की बहुत ही अच्छी फैन फॉलोविंग है, और जब भी सलमान खान की कोई भी फिल्म बड़े परदे पर आती है, तो उनके फैन उन्हें कभी भी निराश नहीं होने देते हैं और सलमान की हर फिल्म ही ब्लॉकबस्टर जाती है. लेकिन जिस बात को लेकर उनके सभी चाहने वाले हमेशा चिंतित रहते हैं वह है सलमान की शादी, जिसे लेकर सलमान ने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है. हालाँकि उनके ऐश्वर्या और कटरीना से काफी गहरे रिश्ते रहे, और ऐसा तक लगता था की अब सलमान खान शादी कर लेंगे, लेकिन दोनों बार ही इनके रिश्ते का अंत बहुत ही खराब हुआ.
क्या है वह वजह जिसके कारण आज तक हैं सलमान खान कुंवारे?
हालाँकि, जिन दोनों के साथ उनके बहुत ही सीरियस रिलेशन थे – ऐश्वर्या और कटरीना, तो इनमें ऐश्वर्या की शादी तो साल 2007 में ही अभिषेक बच्चन से हो गयी थी, और आज उनकी 10 साल की एक बेटी भी है और ऐश अपने शादीशुदा जीवन में बहुत खुश हैं. वहीँ सबको लगता था की शायद कटरीना से सलमान की शादी हो, लेकिन अब कटरीना की शादी भी विक्की कौशल से हो गयी है, और वहीँ सलमान आज भी कुंवारे ही हैं. लेकिन इन दोनों से पहले भी अभिनेता का किसी और से भी अफेयर था और वह थी संगीता बिजलानी. बता दे की संगीता के साथ तो सलमान के शादी के कार्ड भी छप चुके थे, और 18 नवंबर 1999 को इनकी शादी भी थी. लेकिन शादी से पहले ही सलमान ने यह शादी तोड़ दी.
क्या बताया सलमान के पिता सलीम ने उनके शादी न करने के फैसले को लेकर?
सलमान खान कहते हैं की वे कभी शादी नहीं करेंगे. और आपने देखा भी होगा की सलमान के सभी रिश्ते बहुत ही बुरी कदर खराब हुए थे. एक समय था जब सलमान शादी करना चाहते थे, घर बसाना चाहते थे, लेकिन आज तक वे कुंवारे हैं. इसके पीछे का कारण अब सलीम खान सबके सामने लाये हैं. उन्होंने बताया की, ‘सलमान हर रिश्ते में अपनी मां को ढूंढने की कोशिश करते हैं और इसलिए उनका रिश्ता टूट जाता है. प्यार एक हीरोइन के लिए स्टार बन जाता है. जिसके साथ हम काम कर रहे हैं, अंतरंगता बढ़ती है लेकिन बाद में जब वो हर रिश्ते में अपनी माँ खोजते हैं, तो वह नहीं मिलती, जिससे परेशानी होती है.’
शायद यही वजह है कि 57 साल की उम्र में भी सलमान खान सिंगल हैं. लेकिन अब भी उनके फैंस उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. उनके दोस्त भी इस पल का इंतजार कर रहे हैं. सलमान की ईद पार्टी में जब फैंस ने उन्हें करिश्मा कपूर के साथ देखा तो सोशल मीडिया पर ये कहते नजर आए, ”प्लीज शादी कर लो.” लेकिन अब ये ‘टाइगर’ कब शादी करेगा ये कोई नहीं जानता.