रणबीर आलिया की शादी की खबर जबसे आई है तबसे ही बॉलीवुड में काफी खुशियां बिखरी हुई है पर इसी के साथ-साथ कई लड़कियों का दिल भी टूट गया है जो रणबीर कपूर की फैंस है । इन लड़कियों की लिस्ट में कुछ अभिनेत्रियों का भी नाम आता है जैसे कि सारा अली खान । खुद सारा अली खान ने यह बात नेशनल टेलिविजन पर बताई थी की रणबीर कपूर उनके क्रश है और वह उन्हें डेट करना चाहती है ।
क्यों खफा हुई सारा रणबीर से?
यह बात सारा अली खान ने करण जौहर के प्रसिद्ध शो कॉफी विद करण चाट शॉप पर कही थी। सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए करण जोहार के शो पर आई थी । जब उनसे पूछा गया था कि वह बॉलीवुड में किसको डेट करना चाहती हैं तो उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया था और उनके पिता सैफ अली खान ने उनसे मजाक करते हुए कहा था क्या तुम्हारे यह इरादे आलिया भट्ट को पता है ? यह बात सुनकर सारा और करण ज़ोर ज़ोर से हसने लगे पर सारा ने इस बात का कोई जवाब नही दिया ।
रणबीर आलिया की शादी की खबर सुन इसलिए रोई सारा!
आपको बता दे की कुछ दिनों पहले 14 अप्रैल को ही रणबीर आलिया ने आरके हाउस वास्तु में 4 फेरे लिए हैं और शादी के गठबंधन में बंध गए । जी हां आपने ठीक ही पढ़ा दोनों अभिनेता अभिनेत्री ने अपने माता-पिता की खुशी के कारण 4 फेरे लिए है क्योंकि नीतू कपूर और ऋषि कपूर हमेशा से चाहते थे कि उनके बेटे की शादी सिख रीति-रिवाजों से हो । रणवीर आलिया ने बहुत ही साधारण से शादी करी है और उनके शादी में कुल 25 से 30 सदस्य आमंत्रित थे । अब जब रणवीर की शादी हो चुकी है तो सारा से रणवीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें काफी दुख हुआ कि उनके क्रश की शादी हो चुकी है पर वह काफी ज्यादा खुश है कि आखिरकार रणबीर और आलिया एक साथ हो चुके हैं और उनकी शादी हो चुकी है । इसी के साथ साथ सारा ने नई जोड़ी को शुभकामनाएं दी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सारा अली खान से रणबीर कपूर के बारे में पूछा गया है अक्सर जब भी कोई इंटरव्यू होता था तब सारा से ज़रूर रणबीर के बारे में बारे में पूछा जाता था ।