सारा अली खान बनी कश्मीर की कली!

सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट फन लविंग और एंटरटेनिंग एक्ट्रेस हैं. सारा जितनी पैशनेट अपनी एक्टिंग और काम को लेकर हैं, उतना ही शौक उन्हें घूमने-फिरने का भी है. सारा को जब भी थोड़ा टाइम मिलता है वो बस अलग-अलग जगहों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने निकल जाती हैं. सारा अली खान इन दिनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सारा ने अपने कश्मीर वेकेशन से अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी ट्रेकिंग की झलक भी फैंस संग शेयर की है. कश्मीर में सारा ने ट्रेकिंग के साथ कैपिंग के मजे भी लिए हैं. एक फोटो में सारा अली खान अपने टेंट के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं. सारा के वेकेशन की तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है.

कैसे चढ़ा कश्मीर जाने का पागलपन!

तस्वीरों में सारा मरून कलर के ट्रेक सूट में नजर आ रही हैं. सारा ने इसके साथ मरून जैकेट भी पहनी है. बालों में पोनीटेल बनाए नो मेकअप लुक में सारा अली खान गजब की खूबसूरत लग रही हैं.हाल में उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में कैंपिंग की तस्वीरें शेयर की थीं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक कैंपसाइट में अपना खाना खुद बनाती हुई दिख रही हैं. सारा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर कर एक फैन पेज ने बताया कि सारा हाख बना रही है. हाख कश्मीर स्टाइल में पालक को कहा जाता है.

कश्मीर की तस्वीरें हुई वायरल!

सारा अली खान ने इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें एक तस्वीर में वह एक नदी किनारे खड़ी हैं और पीछे एक पहाड़ पर सूरज की रोशनी पड़ते हुए देखा जा सकता है. सारा स्पोर्टी लुक फ्लॉन्ट करती हैं. सारा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहलगाम में ट्रेकिंग का मजा लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया.