सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को शायद की कोई होगा जो आज ना जानता हो. कुछ समय पहले ही फिल्म केदारनाथ से सारा ने अपने करियर की शुरुआत की, और आज ये एक सफल अभिनेत्री हैं. यह तो आप जानते ही होंगे की कुछ समय पूर्व तक सारा कितनी ज़्यादा हैल्थी थीं, लेकिन बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने का ख्वाब वो देख चुकी थीं, इसीलिए उन्होंने अपने ऊपर काम किया, खूब पसीना बहाया, और आज सारा का फिगर देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. सारा ने साबित कर दिया की अगर आप किसी चीज़ को ठान लें, तो आपको कोई भी ऐसी ताकत नहीं है जो रोक पाए. और आज सारा बॉलीवुड की कई सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, और आज इन्होने अपने दम पर अपना नाम भी कमा लिया है.
कौन है वो अभिनेता जिसके साथ जुड़ रहा है सारा अली खान का नाम
सारा सैफ और अमृता की बड़ी बेटी हैं, और पटौदी खानदान के बारे में तो आप सभी जानते हैं. कोई कमी न होने के बावजूद भी सारा अली खान ने अपना नाम खुद से कमाने का फैसला लिया. और आज सारा मूवीज और ब्रांड इंडोर्समेंट से ही इतना पैसा कमा रही हैं, की इस वक़्त वो 30 करोड़ से ऊपर की संपत्ति की मालकिन हैं. इन दिनों सारा का नाम एक साउथ के अभिनेता के साथ भी बहुत ही ज़्यादा जुड़ रहा है. और इस प्रकार की खबरें चर्चा में हैं की ये दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं. आइये बताते हैं आपको की कौन हैं वो अभिनेता.
सारा अली खान और साउथ के इस अभिनेता के प्यार के चर्चे हो रहे हैं मशहूर
बता दे की सारा का नाम इन दिनों जिस साउथ के सुपरस्टार के साथ जुड़ रहा है वह कोई और नहीं हैं बल्कि साउथ के मशहूर अभिनेता विजय देवेराकोण्डा हैं. बता दे की कुछ समय पूर्व इस अभिनेता का जन्मदिन था, और सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से इनको विश किया था. तस्वीर में दोनों एक दूसरे के काफी नज़दीक थे. दोनों के बीच की ये नज़दीकी देखने के बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं.
बात करें सारा अली खान के वर्क फ्रंट की तो कुछ समय पूर्व अभिनेत्री अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नज़र आयीं थी, और अब बहुत ही जल्द ये अभिनेत्री विक्की कौशल के साथ में स्क्रीन साझा करने वाली हैं. बता दे की ऐसा बोला जा रहा है की यह फिल्म लुका छुपी की सीक्वल है.