विक्की कौशल भी शूटिंग के चलते व्यस्त
गौरतलब है कि इन कपल ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान में 7 फेरे लिए थे। इनकी शादी राजस्थान में हुई थी इसके बाद दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। खासकर विक्की को अपनी आगामी फिल्म के सिलसिले में बार-बार इंदौर शूटिंग करने जाना पड़ता है। और विक्की कौशल भी शूटिंग के चलते व्यस्त रहते है
वहीं कैटरीना भी टाइगर 3 की शूटिंग को जाने वाली थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए उनकी शूटिंग फिलहाल कैंसिल हो गई है। ऐसे में कैटरीना अपने पति विक्की कौशल की याद आने पर उनसे मिलने बार-बार मुंबई से इंदौर जाती रहती हैं
।
कैटरीना कैफ मालदीव पर बिकीनी पहने दिखी
कैटरीना. कैफ सोशल मीडिया पर भी बहुत जुडी रहती हैं। और वे अपने फैंस के साथ अक्सर निजी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बिकीनी वाली तस्वीरें साझा कर फैंस के बीच गर्मी बड़ा दी। इन तस्वीरों में कैटरीना का कातिलाना अंदाज सोशल मीडिया का पारा बड़ा रहा है।
फोटोज में देख सटे हो आप कि कैटरीना नीले रंग की बिकीनी पहनकर एक से बढ़कर एक हॉट पोज दे रही हैं। वह इस सफेद रेत में लोटपोट हो रही हैं।समंदर किनारे दिलकश पोज़ देती कैटरीना को देख फैंस अपना आपा खो रहे हैं। वे कैट की तारीफ़ों के पूल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “कैटरीना भाभी कसम से आप बड़ी ही हॉट लग रही हो।” वहीं दूसरे ने कहा “कुछ भी बोली कैटरीना का स्टैन्डर्ड ही अलग लेवल का है।” वहीं बहुत से फैंस हार्ट वाली इमोजी भी बना रहे हैं।
कैटरीना से लोगों ने पूछा विक्की जिजू को साथ नहीं लाई?
कैटरीना की यह तस्वीरें मालदीव की बताई जा रही है। पानी से घिरा ये आइलैंड कैटरीना का सबसे फेवरेट है। उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें उनके पति विक्की कौशल नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में फैंस कैट से पूछ रहे हैं कि वह विक्की को साथ क्यों नहीं लाई। क्या वो इतना व्यस्त रहते है कि वह अपनी प्यारी सी वाइफ के लिए समय नहीं निकल नहीं पाते इसकी वजह से लोग उन्हें ताना दे रहे है।
अभी इस बात का सही तरह से पता नहीं चला कि कैटरीना अकेले वहां हॉलीडे इन्जॉय कर रही हैं या वे अपने हनीमून की तस्वीरें अब साझा कर रही हैं। कैटरीना की ये फोटोज नई है या पुरानी इसे लेकर डाउट बना हुआ है। अब इसका असली सच तो खुद कैटरीना की बता सकती हैं। फिलहाल लोग कमेंट कर उनके बहुत मजे ले रहे हैं। और सोशल मिडिया पर खुद वारयल हो रही है