इस बात में तो कोई शक नहीं कि शाहिद कपूर की धर्मपत्नी मीरा राजपूत कपूर मौजूदा समय में “बी टाउन ” के सबसे ज्यादा स्टाइलिश वह खूबसूरत हसीनाओ में से एक है। मीरा के स्टाइल में ना केवल खूबसूरत या ग्लैमर है ,बल्कि वह काफी ज्यादा खूबसूरती के साथ-साथ लोगों को भी काफी पसंद आती है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है। इसके साथ ही जभी भी वहां कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती है वह उनके चाहने वालों को काफी पसंद आती है।
बॉलीवुड का यह कपल बहुत ही ज्यादा फेमस है और इन दोनों कपल की शादी अरेंज मैरिज थी। लेकिन उन्होंने जिस कदर इतने कम समय में इस रिश्ते की खातिर अपने अंदर इतना बदलाव ले आया वह देखने लायक बात है, और अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है ,जब शाहिद कपूर ने अपनी धर्मपत्नी मीरा को एक ऐसा गिफ्ट दिया जो कि काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया।
अपनी धर्मपत्नी को दिया इतना महंगा गिफ्ट
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार शाहिद कपूर नें पत्नी मीरा के लिए शहीद नें एक ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट बुक किया था जो कि अपस्केल वर्ली में बना हुआ है. आपकों बता दें कि यह शाहिद कपूर का दूसरा घर है और इसके अलावा भी शाहिद कपूर के पास जुहू में एक आलीशान बंगला है.
यह बांग्ला कई मायनों में आलीशान है और उसकी कई खुबिया भी है। वहीँ अगर इनके इस अपार्टमेंट की बात करें तो इसका सबसे शानदार हिस्सा टेरेस का है, जहाँ से काफी खूबसूरत व्यू मिलता है और यहीं पर ये दोनों कई बार क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते नजर आते हैं।
बेहद खूबसूरत है अंदर की तस्वीरें
यह घर शहीद नें पत्नी मीरा को दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान गिफ्ट किया था। सूत्रों के हवाले से मिली गई रिपोर्ट के अनुसार इस घर की कीमत तकरीबन ₹56 करोड़ बताई जा रही है। इसके साथ ही साथ इस घर का इंटीरियर भी कुछ अलग ही प्रकार का है। जो कि लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है। वही घर की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने के लिए इसमें बेहद ही सुंदर पर्दे लगाए गए हैं। इसके साथ ही यह घर समुंद्र का साफ नजारा देखने के लिए बहुत याद उपयुक्त है और सुबह और शाम बेहद खूबसूरत नजारा नजर आता है। साथी ही साथ दीवारों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए उसमें बेहद ही खूबसूरत पेंटिंग्स लगाई गई है जो कि उस पर चार चांद लगा देती है।
वहीं अगर हम दोनों ही सेलिब्रेट की निजी जिंदगी के बारे में बात करने दो शाहिद कपूर की शादी जिस वक्त हुई थी उस वक्त मेरा की उम्र केवल “21 वर्ष” थी। ऐसे में दोनों की शादी को एक लंबा वक्त गुजर चुका है और दोनों के बीच की बोर्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है और दोनों के ही बीच में बेहद ही प्यार है। जो कि साफ दिखता है। यह दोनों ही सेलिब्रिटीज हर एक कदम पर एक दूसरे का साथ देते हुए नजर आते हैं।