शहनाज गिल ने अपने फेमस डाइलॉग में शिल्पा शेट्टी के साथ इस कदर जमकर लगाए ठुमके, और इनके ‘बोरिंग डे’ डांस को देख फैन बहुत हुई खुश

शहनाज गिल ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल ने किसी अन्य की तरह एक फैंटेसी हासिल की है. बिग बॉस 13 के बाद से ही उन्हें प्रशंसकों और बिरादरी से अपार प्यार और प्रशंसा मिल रही है. इंडस्ट्री में अपने कम समय में, शहनाज़ टीवी पर सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक बन गई हैं. इसके साथ ही वह सभी के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी खास जगह बनाने में सफल रही हैं.दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल काफी टूट गई थीं। अब पिछले कुछ समय से वो खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही हैं। यशराज मुखाते के साथ उनका ‘बोरिंग डे’ गाने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ और उसे काफी पसंद भी किया गया। अब शिल्पा शेट्टी ने भी उस गाने पर शहनाज के साथ ठुमके लगाए हैं।शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज ब्लू कलर की ड्रेस में आईं नजर बोरिंग लोग बोरिंग डे को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं- शिल्पा दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं

शिल्पा दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं
शिल्पा दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं

इसे देखें:-शहनाज गिल पहले जैसी चुलबुली नहीं दिखती, सिद्धार्थ के निधन के बाद उसकी आँखों में एक उदासी छाई रहती है

शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज ब्लू कलर की ड्रेस में आईं नजर

शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज के साथ वो डांस करती दिख रही हैं। दोनों के डांस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं। साथ ही डांस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। इनके डांस के स्टेप्स वास्तव में मजेदार हैं,

डांस के स्टेप्स वास्तव में मजेदार हैं,
डांस के स्टेप्स वास्तव में मजेदार हैं,

बोरिंग लोग बोरिंग डे को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं- शिल्पा, दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं.

बोरिंग लोग बोरिंग डे को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं- शिल्पा ,दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं

शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज ब्लू कलर की ड्रेस में नजर
शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज ब्लू कलर की ड्रेस में नजर

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, दो बोरिंग लोग आपके बोरिंग डे को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शिल्पा ऑरेंज कलर और शहनाज ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों डांस करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं

शहनाज गिल ने अपने फेमस डाइलॉग में शिल्पा शेट्टी के साथ इस कदर जमकर लगाए ठुमके ,और इनके ”बोरिंग” डांस को देख फैन बहुत हुई खुश.

इनके ''बोरिंग'' डांस को देख फैन बहुत हुई खुश.
इनके ”बोरिंग” डांस को देख फैन बहुत हुई खुश.

इसे देखें:-बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी माँ के संग बड़ी प्यारी सी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में

 ‘बिग बॉस’ 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज नजर आई थीं। इसी शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजदीकियां बढ़ी थी।

बिग बॉस' 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज नजर आई थीं
बिग बॉस’ 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज नजर आई थीं

दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे। मगर कुछ माह के बाद एकाएक सिद्धार्थ का निधन हो गया जिसके बाद शहनाज ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।