शाहरुख़ खान अपने बच्चो को लेकर बहुत रक्षात्मक है, और अगर बात करे सुहाना की तो उन्हें लेकर तो शाहरुख़ खान बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्टिव रहते है। और आपको बता दे की हालही में शाहरुख़ की बेटी सुहाना 21 साल की हो चुकी है। ज़ाहिर है की सुहाना पर कई लड़के मरते हो। हलाकि पुराने इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ से जब सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया था।
तब शाहरुख़ खान ने कहा था की सुहाना के बॉयफ्रेंड को उनकी सात शर्ते माननी पड़ेंगी। उन्होंने कहा की वह सात सामान्य शर्ते रख सकते है जो उनकी बेटी को डेट कर सकता है। शाहरुख़ की सात शर्ते इस प्रकार थी।
शाहरुख़ की पहली शर्त थी की सुहाना का बॉयफ्रेंड होने के लिए तुमपे एक अच्छी नौकरी होनी चाहिए। शाहरुख़ खान ने फिर दूसरी शर्त बताई। उन्होंने कहा की समझो कि मैं तुम्हे पसंद नहीं करता हूँ। तीसरी शर्त थी मैं हर जगह मौजूद हूँ, चौथी शर्त अपना एक वकील भी रखो। पांचवी शर्त थी वो मेरी राजकुमारी है तुम्हारी जीत नहीं।
चट्टी शर्त मुझे दुबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। सातवीं शर्त तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करूँगा। हलाकि शाहरुख़ ने NDTV को दिए इंटरव्यू में यह भी कह दिया था कि अगर मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो में कुछ नहीं करूँगा और सिर्फ उसे स्वीकार करलूँगा। शाहरुख़ ने यह भी कहा फिर कि हां में उस लड़के को चेतावनी ज़रूर दूंगा कि सुहाना अपने पिता कि प्रिंसेस है।
ज़ाहिर है अपनी बेटी को शाहरुख़ ने एक राजकुमारी कि तरह रक्खा है और हर पिता कि तरह वोह भी चाहते है कि सुहाना कि ज़िन्दगी में जो भी लड़का आये वो सुहाना को एक राजकुमारी की तरह रखे। खैर आपको बतादे की शाहरुख़ की बेटी सुहाना न्यू यॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही है। ऐसे में वह अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़े किस्से अपने फंस के साथ शेयर करती है।
न्यू यॉर्क में सुहाना हॉस्टल में नहीं रहती बल्कि शाहरुख़ खान ने अपनी बेटी के लिए एक आलिशान अपार्टमेंट ख़रीदा हुआ है। इसके साथ ही सुहाना अपने अपार्टमेंट पर अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिखाई देती है।