एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. हालांकि, वह अपने अभिनय करियर को लेकर कभी ज्यादा चर्चा में नहीं रहीं, लेकिन दर्शकों के बीच वह आज भी ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का लुक भी काफी चर्चा में रहता है. शेफाली सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर उनके अलग-अलग अवतार देखने को मिलते हैं. अब उन्होंने फिर से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाते हुए अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शेफाली बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में खड़ी नजर आ रही हैं.
इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं शेफाली जरीवाला की तसवीरें
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में 39 वर्षीय अभिनेत्री ने बिकनी पहन कर पूल में कदम रखा. इसके बाद एक्ट्रेस ने पूल से इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. पूल में आने के बाद शेफाली जरीवाला ने एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लग रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को कैमरे की तरफ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस बालों को बांधती नजर आईं. इसके साथ ही न्यूड मेकअप नजर आया. पूल की इन तस्वीरों में एक्ट्रेस इतनी हॉट लग रही हैं कि तस्वीरों से ध्यान हटाना मुश्किल है.
शेफाली की स्विमिंग पूल तस्वीरों ने जीता सभी का दिल
यहां शेफाली का नो-मेकअप लुक नजर आ रहा है. इस दौरान उन्होंने अपने बाल बांधे हुए हैं. स्वीमिंग पूल के अंदर खड़े होकर वह अपना अंदाज दिखाते हुए कैमरे में पोज दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में हैशटैग कर ‘नो मंडे ब्लूज’ लिखा है. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. फैंस उन्हें ‘आकर्षक’ और ‘खूबसूरत’ बताकर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
वैसे शेफाली के इस बिकिनी लुक को जहां फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके बेबाक अवतार को देखकर लोग काफी हैरान भी हैं. खासकर शेफाली की फिटनेस सभी के होश उड़ा रही है. 39 साल की उम्र में उन्होंने खुद को न सिर्फ ग्लैमरस बल्कि बेहद फिट भी रखा है.