शहनाज़ गिल लगाएंगी अब लॉकअप के चक्कर, करण कुंद्रा की होगी छुट्टी

कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो लॉक अप अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. इस वक़्त ये शो काफी ज़्यादा पॉपुअर है और इसकी टीआरपी भी काफी अच्छी है. बता दे की जैसे जैसे शो का फिनाले नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे मेकर्स इस शो को और ज़्यादा दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आपने देखा होगा की सभी प्रतियोगियों के बीच इस शो में कितनी तू-तू मैं-मैं होती है, जिस वजह से दर्शक इस शो को और उत्सुकता से देखते हैं, और जजमेंट डे का तो सभी बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं क्योंकि इस दिन सभी को इन प्रतियोगियों के कुछ दबे राज़ के बारे में पता चलता है. दूसरी तरफ इस शो के मेकर्स भी अक्सर नए-नए ट्विस्ट के साथ कैदियों की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं, ताकि शो को और मज़ेदार बनाया जाए. बता दे की अब शो में कुछ बहुत ही मज़ेदार होने वाला है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

लॉकअप होगा और दिलचस्प क्योंकि आने वाली हैं शो में शहनाज़ गिल

अब शो और भी ज़्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है, क्योंकि सूचना मिली है की बहुत ही जल्द शो में नेशनल क्रश शहनाज गिल एंट्री करने वाली हैं. बिग बॉस के समय से ही शहनाज़ सबकी काफी ज़्यादा फेवरेट बनी हुई हैं, हालाँकि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ काफी ज़्यादा टूट गयी थी, लेकिन अब धीरे धीरे वो अपने फॉर्म में वापिस आ रही हैं, और आये दिन कुछ न कुछ नया करती रहती हैं. यह तो कोई नहीं जानता की वो इस से उभरी हैं या नहीं, पर सबको दिखाने के लिए वो खुश ही रहती हैं.

बी नहीं दिखेंगे करण कुंद्रा इस शो में, यह है वजह

बता दे की दर्शकों के बीच इस शो को पॉपुलैरिटी दिलाने में करण कुंद्रा का बहुत बड़ा हाथ है, लेकिन अपने काम में व्यस्तता के चलते अब वे इस शो से बाहर जा रहे हैं. फ़िलहाल करण डांस दीवाने जूनियर भी होस्ट कर रहे हैं, और इसके अलावा उनके पास कुछ और भी प्रोजेक्ट हैं जिसकी वजह से उनके पास समय की काफी कमी है.

लॉक आप के अपडेट की बात करें तो मेकर्स ने हफ्तों जेल में बंद कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारों से मिलने का मौका दिया. इस दौरान सभी अपने प्रियजनों से मिले और यह उनके लिए एक काफी भावुक घड़ी थी, और सभी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ काफी अच्छा समय बिताया.