खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री की कई प्रसिद्द अभिनेत्रियों में से एक हैं. और यहां तक की कई टीवी सीरियल में काम करने के बाद यह अभिनेत्री कई घरों का एक हिस्सा भी बन चुकी हैं. बता दे की अभिनेत्री को बहुत ही लोकप्रिय शो कसौटी ज़िन्दगी की में भी देखा जा चुका है. इस शो में श्वेता एक अहम् रोल निभा चुकी हैं, शो में श्वेता प्रेरणा का किरदार निभा चुकी हैं, जो की शो का एक बहुत ही अहम् किरदार है.
क्या एक बार फिर दुल्हन बन गयी हैं श्वेता तिवारी, तसवीरें हो रही हैं खूब वायरल
श्वेता तिवारी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाखों दिल जीते और दर्शकों के समक्ष अपनी एक अलग पहचान बनाई. बता करें इनके निजी जीवन के बारे में तो श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं, जिनके नाम हैं – रेयांश और पलक. अभिनेत्री का निजी जीवन बहुत ही ज़्यादा पेचीदा रहा. बता दे की इस अभिनेत्री ने दो शादियां की लेकिन उनकी दोनों शादियां बुरी तरह विफल रहीं. पलक उनके पहले पति राजा चौधरी से हैं और रेयांश उनके दूसरे पति अभिनव कोहली से हैं. श्वेता के जल्दबाज़ी के फैसलों ने उन्हें काफी ज़्यादा तकलीफ दी है. और अब एक बार फिर श्वेता को शादी के जोड़े में देखा जा रहा है, जिससे ऐसा समझा जा रहा है की श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है, आइये बताते हैं आपको पूरा सच.
क्या हो गयी है श्वेता की तीसरी शादी
इन दिनों एक तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है, जिसमें शादी के अवतार में तैयार श्वेता दिख रही हैं. बता दे की वायरल तस्वीर में श्वेता को ब्राइडल रेड आउटफिट में देखा जा सकता है. यह देखकर नेटिज़न्स सोच में पड़ गए हैं की क्या उनकी पसंदीदा अभिनेत्री श्वेता ने एक बार फिर से शादी कर ली है. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ है और हम यहां आपको सच्चाई बताने के लिए हैं.
बता दे की श्वेता की यह तस्वीर ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के सेट की है जहां वह वरुण बरोला के साथ सीरियल में शादी करती नजर आ रही हैं. तो यह तस्वीर उनके सीरियल के सेट से वायरल हो रही है, और श्वेता ने तोश्री शादी नहीं की है. बात करें श्वेता के वर्क फ्रंट की तो अभिनेत्री कई अन्य टीवी धारावाहिकों जैसे – परवरिश, बेगूसराय और मेरे डैड की दुल्हन का हिस्सा रही हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया.