इस समय सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पुष्पा फिल्म का जुनून नौजवान से लेकर बुजुर्ग ,सभी में देखा जा रहा है। यह साउथ की सबसे बेहतरीन मूवी में से एक मानी जा रही है। इस मूवी में लाल चंदन की तस्करी भी दिखाई गई है। जिससे विषय में आजम आप सभी लोगों को बताने वाले हैं। जितनी कीमत इस फिल्म में इसकी दिखाई गई है उससे भी कहीं ज्यादा होती है। इस लाल चंदन की कीमत और इसके लिए लोग लड़ने मरने को तैयार हो जाते हैं। इसी बीच पदम श्री नरसिम्हा राव ने इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी करें जिसको लेकर वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए।
लगाया आरोप फ़िल्म पर हिं’सा को बढ़ावा देने का

इस पूरे मामले में नरसिंह राव का कहना है ,कि पुष्पा फिल्म तस्करी को बढ़ावा देती है और ये चिंता का विषय है। मीडिया से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान नरसिंह राव ने फ़िल्म को लेकर अपनी राय रखी। नरसिंह राव के शब्दों में, ‘ये फ़िल्म समझ के बाहर है और ये एक ख़तरनाक उदाहरण पेश कर रही है। फ़िल्म में एक तस्कर को ग्लोरिफ़ाई किया गया है और उसे एक हीरो कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर मैं कभी निर्देशक या एक्टर से मिला तो उनसे फ़िल्म के बारे में ज़रूर सवाल करूंगा।
इसे देखे:- अनन्या पांडे ने डेनिम लुक में बिखेरा अपने हुश्न का जलवा

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि तमिलनाडु आंध्र प्रदेश की सीमा पर यह सब कार्य काफी पहले समय से होता है। जिसके बारे में आप सभी लोगों ने कई बार सुना भी होगा। लाल चन्दन की तस्करी की कई कहानिया और किस्से हैं। फेमस डाकू वीरप्पन भी चंदन लकड़ियों का एक बड़ा तस्कर था। इस लकड़ियों का उपयोग पूजा-पाठ के लिए भी होता है। जहाँ ‘Red Chandan Wood’ का उपयोग शैव और शाक्त संप्रदाय द्वारा किया जाता है, वैष्णव समाज सफ़ेद चन्दन को उपयोग करता है।
इसे देखे:- अनन्या पांडे ने शार्ट ड्रेस के लुक को देखकर अटका?

कुछ लोगों को है इस फिल्म से नाराजगी

इस बात का तो आप सभी लोगों को अंदेशा होगा कि, फिल्म “पुष्पा द राइजिंग” दुनिया भर में कितनी भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और लोगों को बीच में इस फिल्म का काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। इसकी झलक आप सभी लोगों को आए दिन सोशल मीडिया पर दिखती होंगी ,कि किस तरीके से लोग उसके गानों पर सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर शेयर रहते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कुछ लोग इस फिल्म पर नाराज भी हैं और इसके प्रति वह अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं।