अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है, इसी दौर में उन्होंने धनबाद निवासी अंतराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी। खुद की राइफल ना होने से कोनिका अपने दोस्तों से उधार मांगकर प्रैक्टिस करती थी, लेकिन अब कोनिका खुद की राइफल से खेल सकती है।
फिल्म इंडस्ट्री पर खलनायक की भूमिका निभाते अभिनेता सोनू सूद अपने असल जीवन में कई लोगों के लिए मददगार बन कर पूरे भारतवर्ष का दिल जीत लिया है. इसी कड़ी में धनबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी. जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
सोनू सूद ने शूटर को दी राइफल।
सोनू सूद ने कोनिका लायक को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल दी है। कोनिका लायक मशहूर शूटर हैं, खुद की राइफल ना होने की वजह से उन्हें अपने दोस्तों से उधार राइफल मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा था। इस साल की शुरुआत में कोनिका लायक को सोनू सूद के मैनेजर गोविंद ने फोन कर राइफल खरीदने में मदद करने का आश्वासन दिया था। अब उन्हें राइफल मिल चुकी है।
इस खुशी के मौके की जानकारी कोनिका लायक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर सोनू सूद की ओर से भेजी गई राइफल की तस्वीरों को दिखाया और इन तस्वीरों के साथ कोनिका लायक ने सोनू सूद का राइफल देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। तस्वीरों में वह राइफल के साथ दिखाई दे रही हैं। इसके जरिए कोनिका लायक ने बताया है कि सोनू सूद को उनका परिवार और गांव आशीर्वाद दे रहा है।कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई. कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस करेंगीं।
जिला प्रशासन ने नहीं सुनी।
कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए कई मंत्री से लेकर स्थानीय सांसद और जिला प्रशासन तक से मिलकर मांग करी थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों की जा रही मदद को देखते हुए उन्होंने ट्वीट कर मदद मांगी. कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं. 2017 कोनिका ने झारखंड की ओर से ज्यादा पॉइंट बनाए थे.