सनी देओल बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े अभिनेता हैं, और अब राजनीती से भी जुड़ चुके हैं. इस अभिनेता ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, और इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इनकी खूब प्रसंशा भी की गयी है. लेकिन सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी जिस फिल्म ने इस अभिनेता को दिलाई है वह है ग़दर. इस फिल्म को बने काफी साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी सभी इस फिल्म को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. और यहां तक की अब इस फलम का अगला पार्ट भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. सभी ग़दर के अगले भाग के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्सुक हैं, और सभी की उत्सुकता देख यही अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म भी बहुत ही बड़ी हिट रहेगी. लेकिन इस बार सनी अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से खूब सुर्ख़ियों में हैं.
कौन है देओल परिवार का नया सदस्य
बता दे की सनी के पास सुख सुविधाओं की कोई भी कमी नहीं है. यह अभिनेता एक बहुत ही आलिशान ज़िन्दगी जीता है. हाल ही में जिस वजह से सनी सुर्ख़ियों में हैं वह है उनके परिवार के नए सदस्य की वजह से. बता दे की सनी के घर में हाल ही में एक नए सदस्य का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया है और अब सब यही जानने के इच्छुक हैं की आखिर वह नया सदस्य है कौन जिस वजह से देओल परिवार में इतना उत्साह है. आइये बताते हैं आपको पोस्ट में आगे.
किसका स्वागत किया गया है देओल परिवार में
बता दे की सनी देओल ने हाल ही में एक नयी आलिशान कार ली है, जिस वजह से यह अभिनेता खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल हाल ही में डिफेंडर 110 के नवीनतम मालिक बन गए हैं, जो कि प्रतिष्ठित एसयूवी का पांच दरवाजों वाला संस्करण है. सनी देओल को सफेद रंग में कार मिली है और उन्हें नए वाहन के साथ भी देखा गया है. दिलचस्प बात यह है कि देओल परिवार लैंड रोवर रेंज रोवर्स से प्यार करता है और विभिन्न पीढ़ियों के कई मॉडलों का मालिक है.
बता दे की सनी देओल कई लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी के मालिक हैं और ज्यादातर उनका इस्तेमाल यात्रा और आवागमन के लिए करते हैं. बॉबी देओल के पास Mercedes-Benz S-Class S550, Porsche 911, और Porsche Cayenne जैसी कुछ अन्य कारें हैं. यहां तक कि बॉबी को समय-समय पर अपनी हाई-परफॉर्मेंस कारों के साथ शहर में घूमते हुए देखा जाता है.