बॉलीवुड में सन्नी लियॉन किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. सन्नी लियॉन का बॉलीवुड में शुरूआती सफ़र चाहे जैसा भी रहा हो, लेकिन अब वह बॉलीवुड का ऐसा नाम हैं, ऐसी जगह पहुँच गई हैं, जहाँ उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है. कई हिट फ़िल्में दे चुकी सनी लियॉन पहले बॉलीवुड में इतना घुली मिली नहीं थीं, लेकिन अब वह बॉलीवुड के हर बड़े फंक्शन और हर बड़े अवार्ड शो में नज़र आती हैं.बॉलीवुड में सनी लियॉन बेहद हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. महेश भट्ट की फिल्म से अपना सफ़र शुरू करने वालीं सनी लियॉन का अंदाज़ इतना अलग और बोल्ड है कि देश के अनगिनत लोग उनके दीवाने हैं.
बनाया इंडस्ट्री में अपना नाम!
सनी लियॉन का असली नाम किरन जीत सिंह कौर है. पंजाब से ताल्लुक रखने वालीं सनी कनाडा में पली बढीं. और कुछ साल पहले ही भारत आईं और बॉलीवुड में छा गईं.सनी लियॉन कई वेब सीरीज और शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. सनी जिस्म 2, रागिनी MMS, हेट स्टोरी, रईस सहित दर्जनों फ़िल्में कर चुकी हैं. हालांकि, उनकी तस्वीरों पर नजर डाली जाए, तो कोई भी इस बात पर यकीन ही नहीं कर सकेगा। बल्कि जो सनी को नहीं जानता, वो तो यही सोचेगा कि ये बाला अभी 30 की उम्र में ही चल रही है।
तस्वीरे हुई वायरल!
इसकी एक वजह जहां उनकी सेल्फ-केयर है, तो दूसरी स्टाइल पर जबरदस्त पकड़। (सभी फाइल फोटो: योगेन शाह)आज भले ही सनी लियोनी ट्रेंड फॉलोअर्स में से एक हों, लेकिन एक समय था, जब स्टाइल के मामले में वह इतनी भी पक्की नहीं थीं पर तब भी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। इसका उदाहरण उस समय भी दिखा था जब वह नीला सूट पहन एक पार्टी में पहुंची थीं।एक्ट्रेस सनी लियोनी उम्र के मामले में 40 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। हालांकि, उनकी तस्वीरों पर नजर डाली जाए, तो कोई भी इस बात पर यकीन ही नहीं कर सकेगा। बल्कि जो सनी को नहीं जानता, वो तो यही सोचेगा कि ये बाला अभी 30 की उम्र में ही चल रही है। इसकी एक वजह जहां उनकी सेल्फ-केयर है, तो दूसरी स्टाइल पर जबरदस्त पकड़। (सभी फाइल फोटो: योगेन शाह)