सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड की दुनिया में बनाई अलग पहचान और अपने बलबूते किया मुकाम हासिल ये चार बहनो के एकलौते भाई है और बड़ी मन्नतो से मिले सुशांत ने फिल्मो में अलग मुकाम हासिल किया इनकी सारी फिल्म में एक्टिंग जबरदस्त की। इन्होने एक सीरियल में काम किया था उस सिओरियल का नाम पवित्र रिश्ता था ये उसमे मानव की भूमिका में नजर आये थे और इनकी का एक्टर अंकिता लोखंडे ने अर्चना का रोल किया जो फैन को बहुत पसंद आया और इस सीरियल की वजह से ये दोनों एक्टर बहुत फेमस हुई
बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच न रहे और उनके फैन हुई को लगा झटका
किसी वजह से सुशांत हमारे बीच न रहे। हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच होते तो वे अपना 36वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि अफ़सोस कि आज उनकी 36वीं जयंती है. आज ही के दिन (21 जनवरी) सुशांत का जन्म बिहार की राजधानी पटना में साल 1986 में हुआ था. अभी तो इनकी फिल्मे ने नाम कमाया था
सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्द ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके जाने से उनके तमाम फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा था. फंस इनकी फिल्म बड़ी पसंद आ रही थी और हिंदी सिनेमा में वे बहुत शानदार काम कर रहे थे और उनमें एक बड़ा स्टार बनने की पूरी क्षमता और काबिलियत थी हालांकि उनका असमय दुनिया से जाना सब ख़त्म कर गया.
सुशांत सिंह राजपूत एक शानदार कलाकार होने के साथ ही काफी पढ़े-लिखे भी थे. उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई की थी हालांकि अभिनय की दुनिया में कुछ कर गुजरने का सपना वे पाल चुके थे और ऐसे में यह पढ़ाई उन्हें छोड़नी पड़ी. इसके बाद अपने सपने को जीने के लिए उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर रुख किया. और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल कर रहे थे।
सुशांत सिंह राजपूत ने पवित्र रिश्ता सीरियल से बनाई पहचान
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी. उन्होंने पहले छोटे पर्दे पर काम किया था. साल 2008 में अभिनेता टीवी धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में नज़र आए थे. वहीं इसके बाद वे लोकप्रिय धारावाहिक ‘पवित्र’ रिश्ता में देखने को मिले थे.बता दें कि सुशांत सिंह की चार बहनें हैं. सुशांत चार बहनों के इकलौते भाई थे. बताया जाता है कि सुशांत की दिवंगत मां ने बेटे की चाह में कई मंदिरों के चक्कर लगाए थे तब जाकर अभिनेता का जन्म हुआ था. सुशांत मां के बेहद करीब थे. उनकी मां उन्हें प्यार से ‘गुलशन’ कहती थी
सुशांत सिंह राजपूत चार बहनो के थे इकलौते भाई
हालांकि अभिनेता जब 16 साल के थे तब उनकी मां दुनिया को अलविदा कह गई थीं.बता दें कि सुशांत सिंह की चार बहनें हैं. सुशांत चार बहनों के इकलौते भाई थे. बताया जाता है कि सुशांत की दिवंगत मां ने बेटे की चाह में कई मंदिरों के चक्कर लगाए थे तब जाकर अभिनेता का जन्म हुआ था. सुशांत मां के बेहद करीब थे. उनकी मां उन्हें प्यार से ‘गुलशन’ कहती थी
हालांकि अभिनेता जब 16 साल के थे तब उनकी मां दुनिया को अलविदा कह गई थीं.सुशांत सिंह बड़े पर्दे पर एक चमकता और उभरता हुआ नाम बन चुके थे हालांकि इस अभिनेता ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर जान दे दी थी. वे अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत के बाद उनकी आख़िरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी.