दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी एम एस धोनी फिल्म काफी प्रचलित रही जिसमें धोनी का किरदार दिवंगत कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था और उनके साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिशा पटानी भी थी। इस फिल्म में धोनी के बचपन में बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्विनी खरा थी। यह फिल्म साल 2016 में आई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म की सफलता को मिलने का एकमात्र कारण धोनी की फैन फॉलोइंग और सुशांत सिंह राजपूत की जबरदस्त एक्टिंग थी। इस फिल्म में धोनी की निजी जिंदगी की पूरी कहानी दिखाई गई है कि कैसे वह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने बचपन में फुटबॉल खेला और उसके बाद क्रिकेट के लिए उन्हें उनके कोच द्वारा प्रेरित किया गया।फिल्म में धोनी के रेलवे नौकरी को छोड़कर क्रिकेट करियर चुनने और क्रिकेट में अपना करियर बनाने के संघर्ष की पूरी कहानी दिखाई गई है।
कैसे हुई तस्वीरें वायरल?
धोनी की बहन का किरदार निभाने वाली स्विनी खरा अब बेहद खूबसूरत हो गई है और वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है। स्विनी खरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी निजी जिंदगी की अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती है।
स्विनी खरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर किया जिसने वह बहुत क्यूट लग रही है और उनकी इस पोस्ट को काफी कमेंट भी मिल रहे हैं। फिल्म धोनी में नजर आने से पहले स्विनी खरा नहीं और भी कई फिल्में और सीरियल किए हैं जिसमें दिल मिल गए, ज़िंदगी खट्टी मीठी, चीनी कम, चिंगारी, परिणीता जैसी बड़ी फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुकी है।
कैसा रहा है स्विनि का करियर?
स्वीनी खरा का भी किरदार फिल्म में बेहद खास था, हालांकि उनका किरदार बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन लोगों को उनका छोटा सा किरदार भी याद है और अब धोनी की बहन जयंती का किरदार करने वाली स्वीनी खरा ने निभाया था और उनकी कुछ तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें देखकर हैरान हो रहे हैं । स्वीनी खरा अब बड़ी हो गई हैं और बीते कई सालों में उनका लुक भी काफी बदल गया है । हाल ही में स्वीनी की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । इन तस्वीरों में स्वीनी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं । फैंस भी उनकी इन तस्वीरों तो देख काफी हैरान हैं कि ये वही स्वीनी हैं जो एमएस धोनी फिल्म में जयंती के किरदार में नजर आईं थीं ।