तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3500 एपिसोड होने तक कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैंl वहीं कलाकारों का निधन हो चुका हैl इसके बावजूद यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा हैl टप्पू सेना इस मौके पर काफी खुश नजर आईl उन्होंने साढ़े तीन हजार लिखे हुए बलून के आगे खड़े होकर पोज किया हैl इसमें कुछ शाह, समय शाह और पलक सिधवानी नजर आ रही हैंl यह काफी खूबसूरत फोटो हैl वहीं पलक सिधवानी और समय शाह भी पोज करते नजर आएl पलक सिधवानी शो में सोनू और समय शाह गोली की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं एक अन्य फोटो में पलक और समय को शो निर्देशक मालव राजदा के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl
लोगों ने दिए अपने महत्वपूर्ण कमेंट!
पलक सिधवानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक मैसेज भी लिखा हैl उन्होंने लिखा है, ‘इस शो का हिस्सा होना, मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहींl आप सभी के आशीर्वाद के लिए ढेरों शुभकामनाएंl’ इस मौके पर एक खूबसूरत केक भी मंगाया गया था, जिस पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा साढ़े तीन हजार हैप्पीसोड लिखा हुआ थाl इसके अलावा इसपर थैंक यू लिखा हुआ थाl शो के निर्देशक मालव राजदा ने दर्शकों का भी आभार व्यक्त कियाl तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3500 एपिसोड होने तक कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं।
तारक मेहता की टीम ने किया पुराने कलाकारों को याद!
वहीं कलाकारों का निधन हो चुका है। इसके बावजूद यह शो दर्शकों को पसंद आ रहा हैl टप्पू सेना इस मौके पर काफी खुश नजर आई। उन्होंने साढ़े तीन हजार लिखे हुए बलून के आगे खड़े होकर पोज किया है। इसमें कुछ शाह, समय शाह और पलक सिधवानी नजर आ रही हैं। यह काफी खूबसूरत फोटो है।तारक मेहता एक ऐसा शो है जिसमें कई कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है। इस शो ने कई स्टार्स को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया। कई मौके ऐसे भी आये जब शो को लेकर कंट्रोवर्सी हुई। इन सबके बीच अगर कुछ नहीं बदला, तो वो था दर्शकों का प्यार। दर्शक इस शो को लगातार प्यार देते आये। यही वजह है कि तारक मेहता ने सफलतापूर्वक अपने इतने एपिसोड पूरे कर लिये। उम्मीद है कि शो आगे भी ऐसे ही दर्शकों का दिल जीतता रहेगा।